
Kim Yo Jong
नॉर्थ कोरिया (North Korea) और साउथ कोरिया (South Korea) के बीच काफी समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच चली आ रही तकरार जगजाहिर है और किसी से भी छिपी नहीं है। इन देशों की सरकारें भी एक-दूसरे पर जुबानी हमलों से पीछे नहीं हटती। मई के आखिर में साउथ कोरिया के कुछ कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (Kim Jong Un) के विरोध में विरोधी पर्चों वाले बैलून भेजे थे। इस वजह से उनसे बदला लेने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में नॉर्थ कोरिया से साउथ कोरिया में कचरे से भरे बैलून भेजे जा रहे हैं। इसी बीच किम जोंग उन की बहन ने साउथ कोरिया को चेतावनी दी है।
किम यो जोंग की साउथ कोरिया को चेतावनी
किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) अपने भाई की ही तरह खतरनाक है। उसने साउथ कोरिया को चेतावनी दे दी है कि अगर साउथ कोरिया बॉर्डर पर लाउड स्पीकर लगाकर अपने पड़ोसी देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का काम करना जारी रखेगा या फिर विरोधी पर्चों वाले बैलून फिर से भेजता है, तो उसके खिलाफ नई कार्रवाई की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ कोरिया के बॉर्डर पर लाउडस्पीकर चलाकर किम जोंग उन के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने और दूसरी विरोधी बातें चलाई जाती हैं, जो नॉर्थ कोरिया को पसंद नहीं है। रविवार को साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया के कचरे से भरे 300 बैलून के बाद फिर से लाउडस्पीकर चलाया। हालांकि सोमवार को ऐसा करने का फिलहाल साउथ कोरिया का कोई इरादा नहीं है। लेकिन अगर ऐसा जारी रहा, तो नॉर्थ कोरिया अलग तरह से इसका जवाब दे सकता है। जानकारी के असुआर नॉर्थ कोरिया पर भी बॉर्डर के पास लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं।
Published on:
10 Jun 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
