8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ होने से क्रेमलिन ने किया इनकार

Statement From Kremlin: वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। पर कई लोग इसे हत्या बता रहे हैं और इसके पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ बता रहे हैं। हाल ही में इस बारे में क्रेमलिन की तरफ से बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 26, 2023

putin_prigozhin_.jpg

Vladimir Putin and Yevgeny Prigohi)

वैगनर आर्मी (Wagner Army) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की रूस (Russia) में ही एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह हादसा 23 अगस्त की रात को हुआ था। इस प्लेन में प्रिगोझिन सहित 10 लोग मौजूद थे और सभी की इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। प्लेन के क्रैश होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, पर प्रिगोझिन की मौत को हत्या बताते हुए इसके पीछे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का हाथ बताया जा रहा है। अब हाल ही में क्रेमलिन (Kremlin) की तरफ से इस बारे में प्रतिक्रिया सामने आई है।


प्रिगोझिन की मौत के पीछे पुतिन का हाथ होने से क्रेमलिन ने किया इनकार

क्रेमलिन और पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने हाल ही में रुसी राष्ट्रपति पुतिन के वैगनर आर्मी के चीफ प्रिगोझिन की हत्या के आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर की। पेस्कोव ने इस आरोप को झूठ बताते हुए प्रिगोझिन की मौत के पीछे पुतिन का हाथ होने से इनकार कर दिया है।


प्रिगोझिन की मौत का आरोप क्यों लगाया जा रहा है पुतिन पर?

दरअसल करीब दो महीने पहले प्रिगोझिन ने अपनी वैगनर आर्मी के साथ पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। हालांकि उसकी बगावत ज़्यादा समय तक नहीं चली और बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) के कहने पर प्रिगोझिन ने बगावत खत्म कर दी थी। पर ऐसा करके प्रिगोझिन ने पुतिन से दुश्मनी ज़रूर मोल ली थी। और पुतिन अपने दुश्मनों के साथ क्या करते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। इसी वजह से प्रिगोझिन की मौत को कई लोग हत्या बताते हुए इसके लिए पुतिन को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में सैन डिएगो के पास फाइटर जेट हुआ क्रैश, पायलट की मौत