
New Delhi : कुआलालंपुर के एक सिंकहोल में गिरी भारतीय महिला की तलाश में 5 से ज्यादा दिनों से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कुआलालंपुर पुलिस ने लापता भारतीय महिला की पहचान विजया लक्ष्मी के रूप में की है। विजया लक्ष्मी के सिंकहोल में गिरने का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विजया लक्ष्मी कुआलालंपुर के जालान मस्जिद इंडिया इलाके की एक सड़क पर चल रही थी। उससे कुछ दूरी पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे। विजया लक्ष्मी जैसे ही सड़क किनारे बैठे लोगों के पास से गुजर रही थीं तो सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और वो उसमें गिर गई। विजया लक्ष्मी को बचाने के लिए सड़क किनारे बैठे एक शख्स ने कोशिश भी की लेकिन वो उन्हें नहीं बचा पाया।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विजया लक्ष्मी जमीन के धंस जाने की वजह से गिर जाती है और कुछ ही सेकेंड्स में वो लापता हो जाती है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोग महिला को बचाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वो बचा नहीं पाते हैं हालांकि, वहां मौजूद लोग खुद को गड्ढे में गिरने से जैसे तैसे बचा लेते हैं।
https://twitter.com/mvdeepstate/status/1827257326040183007?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827257326040183007%7Ctwgr%5Ea32734fb917d09f6c36f3932cad52a55874b44eb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fworld%2Fasian-countries%2Fkuala-lumpur-sinkhole-tragedy-indian-woman-falls-into-26-feet-deep-sinkhole-in-kuala-lumpur%2Farticleshow%2F112837302.cms
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजया लक्ष्मी की तलाश में बीते शुक्रवार से ही तलाश जारी है। लेकिन घटना को 5 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस या बचाव दल को विजया के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर विजया लक्ष्मी गईं कहां?
कुआलालंपुर पुलिस के अनुसार विजया लक्ष्मी की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीवरेज में एक कैमरा भी डालकर ये जानने की कोशिश की गई है कि विजया लक्ष्मी कहीं अंदर किसी चीज के बीच फंस तो नहीं गई हैं। पुलिस के अनुसार राहत और बचाव दल अब सीवरेज के कुछ हिस्सों को तोड़ने की तैयारी में है ताकि अंदर तक आसानी से जाया जा सके और विजया का पता लगाया जा सके।
विजया लक्ष्मी की तलाश में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में बारिश एक बड़ी बाधा साबित हो रही है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सीवर में पानी का बहाव बेहद तेज हो गया है। इस वजह से बचावकर्मियों के लिए सीवर में उतर कर तलाशी करने में दिक्कतें आ रही हैं। तलाशी अभियान में जुटे अधिकारियों को कहना है कि बारिश की वजह से स्थिति बहुत भयावह हो चुकी है।
Published on:
29 Aug 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
