
Kuwait, Iran summoned Indian ambassadors on Nupur Sharma statement
Nupur Sharma: नुपुर शर्मा के बयान को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है। कतर, ईरान और कुवैत ने नुपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताते हुए भारत के राजदूतों को तलब किया है। वहीं प्रमुख खाड़ी देशों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी की निंदा करते हुए कड़ा विरोध जताया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्रालय ने तेहरान में भारतीय राजदूत को बुलाया है। वहीं वहां की स्थानीय मीडिया ने इसे भारतीय टीवी शो में इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमान बताया है।
भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ कोई भी अपमान अस्वीकार्य है। यह बयान भारत सरकार की स्थिति को नहीं दर्शाता है, भारत सरकार के द्वारा सभी धर्मों को समान सम्मान दिया जाता है। इसके अलावा भारतीय दूतावास ने यह भी उल्लेख किया कि नूपुर को भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं वह भारत में कोई भी सरकारी पद नहीं संभाल रही हैं।
इससे पहले कतर के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत दीपक मित्तल को तलब किया और उन्हें एक आधिकारिक नोट देते हुए निराशा व्यक्त की और भाजपा अधिकारियों नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी का विरोध दर्ज कराते हुए निंदा की।
यह भी पढ़ें: BJP से निकाले जाने से बाद सामने आई नुपुर शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, लोगों से की यह खास गुजारिश
रोष में दिया बयान
BJP से निकाले जाने से बाद नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट में भाग ले रही हूं जहां हमारे महादेव का लगातार अपमान किया जा रहा था। मजाक में कहा जा रहा था कि यह शिवलिंग नहीं बल्कि एक फव्वारा है। दिल्ली में सड़क किनारे बहुत सारे शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो। मैं महादेव का अपमान और अनादर बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में बयान दे दिया। इसके बाद उन्होंने अपने शब्द वापस लेते हुए मांफी मांगी।
यह भी पढ़ें: BJP से सस्पेंड होने के बाद Nupur Sharma ने मांगी माफी, कहा- मैं अपने शब्द वापस लेती हूँ
गलती BJP नेताओं की तो भारत क्यों मांगे माफी?
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा भारत मांफी मांगे ऐसी गलती भारत ने नहीं की है। आज प्रधानमंत्री को उनके राजधर्म को याद दिलाया जा रहा है कतर और कुबैत द्वारा इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है। इसके साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा गलती करे भारतीय जनता पार्टी और माफी मांगे भारत? यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।
Published on:
06 Jun 2022 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
