20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Landslide In Philippines: फिलीपींस में भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 98

दक्षिणी फिलीपींस के दावाओ डी ओरो प्रांत के एक शहर में हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 98 पहुंच गई है। क्षेत्रीय आपदा रोकथाम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है।

2 min read
Google source verification
Landslide In Philippines

Landslide In Philippines

फिलीपींस। दक्षिणी फिलीपींस (Philippines) के दावाओ डी ओरो प्रांत के एक शहर में हुए भूस्खलन (Landslide in Philippines) से मरने वालों की संख्या 98 पहुंच गई है। क्षेत्रीय आपदा रोकथाम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक मैको नगर आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि बचावकर्मी लापता नौ अन्य लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं।

6 फरवरी को हुआ था Landslide

बता दें कि दक्षिणी फिलीपींस (Landslide in Philippines) के सोने के खदान के एक गांव में 6 फरवरी की शाम को कई दिनों की बारिश के कारण चट्टानें, मिट्टी और मलबा पहाड़ी से खिसक गया था। इससे कई मकान, दो बसें और अन्य वाहन इसकी चपेट में आ गए। इन वाहनों का इस्तेमाल मैको शहर में पास की खनन फर्म से श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता था। मृतकों में बसों में सवार खनिक भी शामिल थे। 32 लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि खराब मौसम और भूस्खलन की आशंका के चलते राहत-बचाव कार्य में भी काफी मुश्किलें आ रही हैं। बचाव अधिकारियों का कहना है कि अभी तक लगभग डेढ़ हजार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है लेकिन अभी भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्हें शिफ्ट करना है। गौरतलब है कि भूस्खलन जब हुआ था, तब इसके पहले के हफ्तों में भारी बारिश के चलते यहां पानी भर गया था और हाल के महीनों में भूकंप से भी यहां काफी नुकसान हुआ है ।

सबसे अधिक आपदा वाले इलाकों में शामिल है Philippines

गौरतलब है कि विश्व जोखिम सूचकांक 2022 ने फिलीपींस को दुनिया के सबसे अधिक आपदा प्रभावित होने वाले देशों में प्रथम स्थान पर रखा है। पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित, द्वीपसमूह अक्सर शक्तिशाली तूफानों से प्रभावित होता है, जो अचानक बाढ़, भूस्खलन, भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों का कारण साबित होता है।