22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे बड़े टीले के रहस्य से उठा पर्दा, 10 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है चमकदार टीला

हर साल यह टीला 50 सेमी की गति से बढ़ रहा है। यह पहला मौका है जब किसी रेत के टीले की उम्र का पता लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sand_dune_age.jpg

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के सबसे बड़े और चमकदार रेत के टीलों में से एक की उम्र का पता लगाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार मोरक्को का लाला ललिया टीला आज से 13 हजार साल पहले बना था। हर साल यह टीला 50 सेमी की गति से बढ़ रहा है। यह पहला मौका है जब किसी रेत के टीले की उम्र का पता लगाया गया है। ऐसे टीलें अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमरीका के अलावा मंगल ग्रह तक पर हैं लेकिन विशेषज्ञ पहले कभी भी यह बताने में कामयाब नहीं हो पाए थे कि इनका निर्माण कब हुआ था। एबरिस्टविथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ज्योफ डुलर के मुताबिक रेत के इन टीलों का निर्माण दिशा बदलने वाली विपरीत हवाओं द्वारा होता है।

100 मीटर ऊंचा व 700 मीटर चौड़ा लाला ललिया टीला दक्षिण-पूर्व मोरक्को में है। यह 100 मीटर ऊंचा है और चौड़ाई 700 मीटर है। वेज्ञानिकों के मुताबिक टीला अपने निर्माण के बाद बढ़ना बंद हो गया था। करीब 8 हजार सालों तक इसका आकार नहीं बढ़ा, लेकिन उसके बाद इसका विस्तार काफी तेजी से हुआ है।


ऐसे लगाया टीले की उम्र का पता

वैज्ञानिकों ने ल्यूमिनसेंस डेटिंग नाम की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रेत के कण के नमूने को लेते हुए पता लगाया कि यह आखिरी बार दिन के उजाले के संपर्क में कब आए थे। इसके बाद एक लैब में इनका विश्लेषण किया गया। रेत के कण को अंधेरे में देखा गया। वैज्ञानिक ने बताया कि कण जितना अधिक प्रकाश उत्सर्जन करते हैं, उतने ही पुराने होते हैं।