लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग एक देश में उठी है। कौनसा है वो देश और किस वजह से वहाँ लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की अपील की जा रही है? आइए जानते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) आज के समय में देश में ही नहीं, विदेश में भी चर्चित हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कारनामों के कारण उनकी चर्चा देश-विदेश में भी होती है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो या बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देना हो या फिर नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो, सभी मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है। खुद लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उसका गैंग उसके इशारों पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की आपराधिक गतिविधियों की वजह से अब उसे एक देश में आतंकी संगठन घोषित करने की मांग उठाई जा रही है।
कनाडा (Canada) में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। अल्बर्टा (Alberta) प्रांत की सरकार के प्रीमियर डेनियल स्मिथ (Danielle Smith) और पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर माइक एलिस (Mike Ellis) ने कनाडा में लॉरेंस के गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग उठाई है।
स्मिथ और एलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क है जो भारत के साथ ही कनाडा में भी हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग्स की तस्करी और टारगेट किलिंग्स के लिए ज़िम्मेदार है। दोनों के अनुसार लॉरेंस के गैंग की ग्लोबल पहुंच है और इसका उद्देश्य आपराधिक और हिंसक है। हम जानते हैं कि लॉरेंस के गैंग की गतिविधियाँ न तो किसी देश की बॉर्डर को जानती है और न ही बॉर्डर का सम्मान करती हैं और अल्बर्टा एक साफ मैसेज देना चाहता है कि आपका (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) का यहाँ स्वागत नहीं है। लॉरेंस के गैंग को औपचारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित करने से महत्वपूर्ण शक्तियाँ मिलेगी, जिससे प्रांतीय और नगरपालिका स्तर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आवश्यक उपकरण और संसाधन प्राप्त होंगे जो प्रभावी रूप से संचालन को बाधित करने और हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है। ऐसे में अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कार्रवाई का समय आ गया है। अल्बर्टा सरकार संघीय सरकार और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से अनुरोध कर रही है कि वो अल्बर्टावासियों और सभी कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए एक कदम उठाने और कार्रवाई करने में हमारा साथ दें।"
यह पहला मौका नहीं है जब कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग उठी है। इससे पहले ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी (David Eby) भी देश की सरकार से यह मांग उठा चुके हैं।