scriptलॉस एंजेलिस की विनाशकारी आग से हुआ करीब 14 लाख करोड़ का नुकसान | Los Angeles wildfires caused around 164 billion dollars in property and capital losses | Patrika News
विदेश

लॉस एंजेलिस की विनाशकारी आग से हुआ करीब 14 लाख करोड़ का नुकसान

Los Angeles Wildfires Damage: लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग से भारी नुकसान हुआ है। हाल ही में इसकी रिपोर्ट सामने आई है।

भारतFeb 06, 2025 / 02:33 pm

Tanay Mishra

Los Angeles Wildfires

Los Angeles Wildfires

अमेरिका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) शहर में लगी आग पर अब लगभग काबू पाया जा चुका है। हालांकि एलए (LA) में लगी आग पर काबू पाने में कई दिन लगे और काफी मशक्कत भी। इस आग के चलते शहर में जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। इस विनाशकारी आग की वजह से 29 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। कई हज़ार घर और इमारतें इस आग में जलकर ख़ाक हो गई। बड़ी संख्या में लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। इस आग से शहर में कितना नुकसान हुआ, अब इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है और आंकड़ा हैरान करने वाला है।

कितना हुआ नुकसान?

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग से कुल 164 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स की संपत्ति और पूंजी का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 14 लाख करोड़ रुपये है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजेलिस (UCLA) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट से पता चलता है कि पैलिसेड्स और ईटन की आग से कुल संपत्ति और पूंजीगत नुकसान 164 बिलियन डॉलर्स तक है, तो वहीं जिसमें बीमाकृत नुकसान 75 बिलियन डॉलर्स होने का अनुमान है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप का एक ऑफर और अमेरिका में 40 हज़ार से ज़्यादा सरकारी कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी



कैसे लगी आग? हादसा या साजिश

लॉस एंजेलिस में जिस आग ने तबाही मचा दी, उसे कई लोग साजिश भी मान रहे हैं और कह रहे हैं कि इसे जानबूझकर लगाया गया। सोशल मीडिया पर एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी का भी यही दावा है कि आग लगना कोई हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश है।

इस मामले में खासकर ताड़ के पेड़ों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। ताड़ के पेड़ आग से बचने की एक विशेष वजह हो सकती है। इन पेड़ों की मोटी छाल और उच्च नमी इसे आग से कुछ हद तक बचा सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आग का फैलाव सामान्य तौर पर ज़मीन के पास होता है और ताड़ के पेड़ों पत्तियाँ ऊंचाई पर होती हैं, जो उन्हें आग से बचा सकती हैं। हालांकि, कई पेड़ आग से गंभीर रूप से प्रभावित भी हुए हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि सभी पेड़ आग से सुरक्षित नहीं रहते।

इतना ही नहीं, लॉस एंजेलिस में बीमा कंपनियों का पॉलिसी रद्द करना भी इस घटना के साजिश होने की ओर इशारा करता है। फिलहाल ये सिर्फ अटकलें हैं और पत्रिका किसी भी दावे की पुष्टि नही करता है।

Hindi News / World / लॉस एंजेलिस की विनाशकारी आग से हुआ करीब 14 लाख करोड़ का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो