दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा सरकारी एयरलाइन की अध्यक्ष के साथ लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में आ चुके है। लेकिन उन्होने इन सभी चर्चाओं को महज अफवाह बताया। और किसी भी तरह के प्रेम संबंधों से इंकार कर दिया है। यहां तक की मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि इस संबंध के चलते वित्त मंत्री एन. नेने को बर्खास्त कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका एयरवेज की अध्यक्ष डुडु म्येनी के साथ जुमा के केवल पेशेवर संबंध हैं। यह एक फाउंडेशन के संचालन से जुड़ा है। दोनों के बीच रोमांस और बच्चा होने की अफवाह बेबुनियाद है। यह सारी चर्चाऐं राष्ट्रपति को बदनाम करने की साजिश है।
म्येनी जुमा के चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। गौरतलब है कि जुमा ने बुधवार को नेने को हटाकर सांसद डेविड वैन रूयेन को वित्त मंत्री बनाया। अगर बात करें दोनों की लोकप्रियता की तो नेने, डेविड से ज्यादा लोकप्रिय है। जानकारी के मुताबिक एयर बस सौदे में गड़बड़ी के लिए नेने ने म्येनी को डांट लगाई थी।
इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। जुमा के कार्यालय ने इस खबर को भी दुर्भावनापूर्ण बताया। जुमा और म्येनी के बीच संबंध 2009 से ही चर्चा है जब म्येनी को एयरलाइन के बोर्ड में नियुक्त किया गया।
6 शादियों से है 20 से अधिक बच्चे
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जुमा रोमांस को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने छह शादियां की हैं और उनके 20 से अधिक बच्चे हैं।