13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले इस कपल को डेट पर जाने की मिली सरेआम यह सजा, जानकर कांप जाएगी रूह

पिछले सितंबर में भी एक अविवाहित युवती को शादी से पहले संबंध बनाने के आरोप में कोड़ों से मारा गया था। यहां शरिया कानून के तहत समलैंगिक सेक्स, जुआं खेलने और एल्कोहल के सेवन पर सजा दी जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Aug 02, 2016

जकार्ता। इंडोनेशिया में सोमवार को एक लड़की और उसके होने वाले पति पर सरेआम 13 से 20 कोड़े बरसाए गए। उन दोनों की सिर्फ इतनी गलती थी कि उन्होंने शादी से पहले एक-दूसरे को डेट किया था।

दोनों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। यह सजा बांदा अकेह की अल फुरकोन मस्जिद के बाहर दी गई। आपको बता दें कि इंडोनेशिया का अकेह प्रांत दुनिया का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां शरिया कानून का बलपूर्वक पालन कराया जाता है।

इसके तहत कोई भी महिला और पुरुष जो पति-पत्नी नहीं हैं, वे सार्वजनिक स्थल पर करीब नहीं आ सकते। यहां का कानून शादी से पहले किसी युगल के खुले तौर पर घूमने की इजाजत नहीं देता।

उल्लंघन पर सार्वजनिक रूप से कोड़ों से मारा जाता है। पिछले दिनों इस तरह के जुर्म पर तीन लड़के और लड़कियों को सरेआम कोड़े मारे गए। इंडोनेशिया सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला भी देश है।

पिछले सितंबर में भी एक अविवाहित युवती को शादी से पहले संबंध बनाने के आरोप में कोड़ों से मारा गया था। यहां शरिया कानून के तहत समलैंगिक सेक्स, जुआं खेलने और एल्कोहल के सेवन पर सजा दी जाती है।

इनकी कोशिशों से बदल रही गांवों की सूरत, जहां था अंधेरा वहां जलाया शिक्षा का दीपक

ये भी पढ़ें

image