19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chile Earthquake: 5.6 तीव्रता के भूकंप से काँपा चिली

चिली में आज 5.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
earthquake-scale.jpg

Earthquake in Indonesia

साउथ अमरीका में स्थित देश चिली (Chile) में आज शनिवार, 10 दिसंबर को भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया है। यह भूकंप चिली के समयानुसार सुबह करीब 3:41 बजे उत्तरी चिली में स्थित शहर एंटोफगास्टा (Antofagasta) में आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई।



यह भी पढ़ें- Twitter कर रहा है नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम, पता चलेगा आपके अकाउंट का सही स्टेटस, Elon Musk ने दी जानकारी

भूकंप का केंद्र

रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप एंटोफगास्टा में सतह से करीब 174 किलोमीटर (करीब 108.12 मील) की गहराई में आया। भूकंप की जानकारी चिली की एजेंसी के साथ ही यूरोप के मेडिटरेनीअन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (Mediterranean Seismological Centre) ने भी दी। साथ ही अमरीका के जियोलॉजिकल सर्वे नॉटिफिकेशन अर्थक्वेक डिस्पैच (USGS Tweet Earthquake Dispatch) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।


कोई खास नुकसान नहीं

चिली की एजेंसी के अनुसार एंटोफगास्टा में आए इस भूकंप में किसी तरह का खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस भूकंप के बाद चिली की एजेंसी ने पूरे मामले को मॉनिटर करने की प्रोसेस शुरू कर दी है।

पिछले कुछ समय से बढ़ रहे हैं भूकंप के मामले

पिछले कुछ समय से दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें से कई भूकंपों से भारी नुकसान भी हुआ है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी नहीं लेंगे इस साल के भारत-रूस सम्मेलन में हिस्सा, 22 साल में सिर्फ दूसरी बार होगा ऐसा