
Earthquake in Indonesia
साउथ अमरीका में स्थित देश चिली (Chile) में आज शनिवार, 10 दिसंबर को भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया है। यह भूकंप चिली के समयानुसार सुबह करीब 3:41 बजे उत्तरी चिली में स्थित शहर एंटोफगास्टा (Antofagasta) में आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई।
भूकंप का केंद्र
रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप एंटोफगास्टा में सतह से करीब 174 किलोमीटर (करीब 108.12 मील) की गहराई में आया। भूकंप की जानकारी चिली की एजेंसी के साथ ही यूरोप के मेडिटरेनीअन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (Mediterranean Seismological Centre) ने भी दी। साथ ही अमरीका के जियोलॉजिकल सर्वे नॉटिफिकेशन अर्थक्वेक डिस्पैच (USGS Tweet Earthquake Dispatch) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
कोई खास नुकसान नहीं
चिली की एजेंसी के अनुसार एंटोफगास्टा में आए इस भूकंप में किसी तरह का खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस भूकंप के बाद चिली की एजेंसी ने पूरे मामले को मॉनिटर करने की प्रोसेस शुरू कर दी है।
पिछले कुछ समय से बढ़ रहे हैं भूकंप के मामले
पिछले कुछ समय से दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें से कई भूकंपों से भारी नुकसान भी हुआ है।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी नहीं लेंगे इस साल के भारत-रूस सम्मेलन में हिस्सा, 22 साल में सिर्फ दूसरी बार होगा ऐसा
Published on:
10 Dec 2022 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
