
Earthquake in japan
मेक्सिको (Mexico) में मार्च का महीना भूकंप लेकर आया है। कल बुद्धवार, 1 मार्च को को मेक्सिको में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप के इस झटके की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। भूकंप का यह मामला मेक्सिको के साउथवेस्ट इलाके में स्थित राज्य ओक्साका (Oaxaca) के ही राजधानी शहर ओक्साका के पास स्थित लास एमिलपास (Las Amilpas) से 13 किलोमीटर साउथ में आया।
कितनी रही गहराई?
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर यानि की 6.21 मील रही। इस भूकंप की पुष्टि European Mediterranean Seismological Centre (EMSC) ने भी की। रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप का समय लोकल समयानुसार रात 10:40 बजे रहा। USGS (United States Geological Survey) ने भी मेक्सिको में इस भूकंप की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें- 18 साल की उम्र तक था अनपढ़, अब बना कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सबसे कम उम्र का अश्वेत प्रोफेसर
नहीं हुआ जान-माल का नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको के ओक्साका राज्य में स्थित लास एमिलपास शहर के पास आए इस भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की गहराई ज़्यादा नहीं थी, इसलिए मेक्सिको की संबंधित एजेंसियाँ इस स्थिति को मॉनिटर कर रही हैं।
चश्मदीद गवाहों ने झटके की दी जानकारी
मेक्सिको के ओक्साका राज्य में स्थित लास एमिलपास शहर के पास आए इस भूकंप के झटके के बारे में चश्मदीद गवाहों ने बात की। लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ समय के लिए भूकंप का झटका महसूस किया।
पिछले कुछ समय से बढ़ रहे हैं भूकंप के मामले
पिछले कुछ समय से दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के कई मामले देखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन के NATO में शामिल होने पर सेक्रेटरी जनरल का बड़ा बयान!
Published on:
02 Mar 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
