
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि वह पाकिस्तान लौटना और अपने देश के लोगों की मदद करना चाहती हैं।
नोबेल पुरस्कार विजेता का यह भी कहना है कि स्वदेश लौटना और अपने देश के लोगों की मदद करना उनका दायित्व है। मलाला ने स्वदेश लौटने की अपनी इच्छा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गुरुवार को ओस्लो में भेंट के दौरान जताई जहां दोनों संयुक्त राष्ट्र के शिक्षा शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मलाला से कहा कि अगर वह स्वदेश लौटने का फैसला करतीं हैं तो उनकी सरकार उनका समर्थन करेगी। दोनों की भेंट सम्मेलन स्थल के बाहर हुई। मलाला इस समय ब्रिटेन में रह रही हैं।
उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था, बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसे विषयों पर बात की। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मलाला की पहली संक्षिप्त भेंट 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के समय हुई थी, किन्तु यह भेंट आधिकारिक नहीं थी।
मलाला को पिछले वर्ष भारत के कैलाश सत्यर्थी के साथ नोबेल पुरस्कार मिला था किन्तु इस समारोह में न तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गए और न ही भारत के प्रधानमंत्री।
Published on:
09 Jul 2015 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
