24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के सामने पस्त हुआ मालदीव, चीन के आगे हाथ जोड़ की ये अपील

india maldives row: लक्षद्वीप विवाद के बाद मालदीव भारत के सामने पस्त होता दिखाई दे रहा है। मालदीव के राष्ट्रपति ने मंगलवार को चीन से अपने यहां अधिक सैलानियों को भेजने का अग्रह किया है।

1 minute read
Google source verification
Maldives president urges china more tourists

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद मालदीव के होश ठिकाने आ गए हैं। दरअसल, मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने देश में पर्यटन संकट को भांपते हुए चीन के आगे अपने हाथ जोड़े हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन से अपने यहां अधिक संख्या में सैलानियों को भेजने की अपील की है।राष्ट्रपति मुइज्जू ने मंगलवार को चीन की अपनी पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के दूसरे दिन फ़ुज़ियान प्रांत में मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए चीन को मालदीव का करीबी सहयोगी बताया। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास साझेदारों में से एक है।’

पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव को लगी मिर्ची

बता दें कि मालदीव की चीन से यह अपील भारत के साथ विवाद खड़ा होने के बाद आई है। दरअसल, बीते सप्ताह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लक्षद्वीप दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने समुद्र के अंदर स्क्रॉलिंग और बीच पर एन्जॉय करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की थीं और कुछ ही घंटों में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जो लक्षद्वीप के कई मंत्रियों को रास नहीं आया और वे पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने जमकर मालदीव को लताड़ लगाई।
यह भी पढ़ें: मालदीव विवाद के बीच लक्षद्वीप को बड़ी सौगात, एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में जुटी सरकार

तीन मंत्रियों पर गिरी गाज

गौरतलब है कि विवाद को बढ़ता देख मलदीव सरकार ने अपने मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी से अपना मुह मोड़ लिया और अपने तीन मंत्रियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें: "लक्षद्वीप चलो" नारे के बीच इस कंपनी की हुई बल्ले- बल्ले, मात्र 48 घंटों में तोड़ी सारे रिकॉर्ड