7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरोप में भारत की धूम,राजस्थानी नृत्य व कैटवॉक के दीवाने हुए अंग्रेज़, झूम‌ उठे कई राजदूत और सांसद

Rajasthani dance: यूरोप के माल्टा में आयोजित राजस्थानी संस्कृति के विशेष कार्यक्रम और कैटवाक ने खूब रंग जमाया। राजस्थानी गीत, संगीत और नृत्य पर अंग्रेज, बहुत से राजदूत और सांसद झूम उठे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Feb 03, 2025

Rajasthani Culture in Malta

Rajasthani Culture in Malta

Rajasthani dance: भारत ( India)-माल्टा के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यूरोप ( Europe) के माल्टा में एक पाँच सितारा होटल में आयोजित विशेष सांस्कृतिक समारोह में राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरी। इस आयोजन ने न केवल भारत-माल्टा ( Malta) के राजनयिक संबंधों के साठ साल पूरे होने का जश्न मनाया, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बना, जहां दो सभ्यताएं अपनी कला, संस्कृति और परंपराएं शेयर कर सकीं। यूरोप के माल्टा में रह रहीं राजस्थान के दौसा मूल की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर धोली मीणा ( Dholi Meena) ने राजस्थानी लोकनृत्य घूमर (Rajasthani dance) की शानदार प्रस्तुति से सभी मेहमानों को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि माल्टा की राष्ट्रपति मरियम स्पीटेरी डेबोनो (Spiteri Debono), माल्टा के उप-प्रधानमंत्री इयान बोर्ग (ian borg )सहित कई मंत्रियों, संसद सदस्यों, कई देशों के राजदूतों व अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक कपड़े पहन कर का कैटवॉक किया

धोली मीणा ने सीधे यूरोप से बताया कि उन्होंने इस विशेष अवसर पर कुछ अनूठा करने की ठानी। उन्होंने माल्टा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को इकट्ठा कर के भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक कपड़े पहन कर कैटवॉक (catwalk) किया,जिससे सभी मोहित हो उठे। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, उत्तर पूर्वी राज्यों, उड़ीसा, कर्नाटक व तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान प्रदर्शित किए गए। इस प्रस्तुति ने भारत की सांस्कृतिक विविधता दर्शाई।

भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि भारतीय समुदाय के लोगों व पारंपरिक कपड़ो को एक मंच पर लाना बहुत ही अनूठा व चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। धोली मीणा ने भारतीय समुदाय के लोगों को इस कैटवॉक के लिए प्रेरित व तैयार किया। इस दिन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान की चूँदड़ी व घाघरा पहन कर कैटवॉक

पारंपरिक परिधान कैटवॉक में धोली ने राजस्थान की चूँदड़ी व घाघरा पहन कर कैटवॉक किया। धोली का साथ भारतीय दूतावास में कार्यरत लोकेश मीणा ने राजस्थान की धोती सफेद कुर्ता व लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा प्रदर्शित कर अभिभूत कर दिया। साथ ही राजस्थान में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कैटवॉक के दौरान 'इनवेस्ट राजस्थान' को प्रमोट किया। उनके इस पारंपरिक पोशाक कैटवॉक पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाईं।

भारतीय दूतावास की ओर से समारोह आयोजित

माल्टा के राष्ट्रपति व उप-प्रधानमंत्री सहित सभी मेहमानों ने राजस्थान और भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक पोशाक कैटवॉक की जम कर प्रशंसा की। माल्टा के राष्ट्रपति, उप-प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रियों और अन्य देशों के राजदूतों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ देखा। उनकी उपस्थिति ने इस बात को प्रमाणित किया कि संस्कृति और कला की सीमाएं नहीं होतीं, वे दिलों को जोड़ती हैं। धोली मीणा ने बताया कि भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित इस समारोह में मेहमानों ने भारतीय मेहमान नवाज़ी की बहुत सराहना की। उपस्थित लोगों को कई लज़ीज़ भारतीय व्यंजन परोसे गए। कार्यक्रम के अंत में धोली मीणा ने विदेशी मेहमानों के साथ राजस्थानी व भारतीय संगीत पर सामूहिक नृत्य भी किया। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माल्टा की राष्ट्रपति से भी मुलाकात की।

ये भी पढ़ें:PM Modi पर किताब लिखने वाले शशि थरूर बोले, भारत से विदेशी निवेश भाग रहा है, लोग NRI बन रहे हैं

इस देश की सेना और विद्रोहियों के बीच ख़ूनख़राबा, 700 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारा