
Dead body found of missing girl,
वो कहते हैं ना कि जाको राखे साईयां, मार सकै ना कोय, ये कहावत तो इस कहानी पर फिट बैठती ही है, साथ ही ये बात भी सच हो गई कि जीवन और मृत्यु सिर्फ और सिर्फ उस एक ईश्वर के हाथ में होती है, दरअसल इंग्लैंड (England) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है। दरअसल यहां के यार्कशायर के बार्नस्ले के रहने वाले 31 साल के बेन विल्सन को हार्ट अटैक आ गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इससे पहले उनकी मंगेतर ने उन्हें CPR दिया, इसके बाद अस्पताल में उन्हें 11 बार डिफाइलिब्रेटर (झटका देने वाला उपकरण) दिया गया।
पूरा शरीर डैमेज हो गया था
हालांकि इसके बाद भी उनके शरीर में हलचल नहीं आई। डाक्टर्स के मुताबिक वो उस समय कोमा में चले गए थे। लगातार उन्हें कम से कम 3 अस्पतालों में रेफर किया गया, लेकिन हालात नहीं सुधरे। आखिरी अस्पताल नार्दन जनरल अस्पताल में उनके शरीर में एक स्टंट डाला गया जो उनकी धमनियों को खोलने के लिए डाला गया था। लेकिन विल्सन के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं आया। यही नहीं उनकी हालत बिगड़ती चली गई। पहले विल्सन की किडनी डैमेज हुई फिर मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया। इसकी वजह से उनके दिमाग में काफी सूजन आ गई थी। फिर इसके दोल दिन बाद उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा फिर उनके दिल ने धड़कना भी बंद कर दिया। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्ट्रेचर पर से अचानक उठ खड़े हुए
विल्सन की मौत की खबर से उनकी मंगेतर और उनका परिवार सदमे में आ गया, सारे नाते-रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए, उनका मृत शरीर स्ट्रेचर पर पड़ा था, लेकिन ये क्या, उन्हें मृत घोषित करने के लगभग एक घंटे बाद उनके शरीर में हलचल हुई और वो अचानक उठ खड़े हुए, और कुछ देर वहीं गैलरी में ही टहलने लगे। ये सारा मंजर वहां मौजूद लोग अपनी आंखों से देख रहे थे, लेकिन किसी को कुछ देर तक तो इस पर यकीन ही नहीं हुआ कि जिस इंसान की कुछ देर पहले मौत हो गई थी, वो अब जिंदा हो गया है। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनके शरीर की जांच की, तो कुछ दिक्कतों के अलावा वो बिल्कुल ठीक निकले। अब उनका इलाज चल रहा है।
Published on:
01 Mar 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
