
Representative Image
Trending News: शादी के बारे में पूछने पर कई लोग या तो शर्मा जाते हैं या थोड़े से चिढ़ जाते हैं लेकिन शादी के बारे में पूछने पर कोई इतना नाराज हो जाए कि वो उसकी हत्या ही कर दे ऐसा तो कभी नहीं सुना। लेकिन अब ये हो गया है। जी हां…एक शख्स ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी।
स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के साउथ तपानुली प्रांत में 29 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। यहां 45 साल के पारलिंदुंगन सिरगार ने अपने 60 साल के पड़ोसी असगिम इरियंटो की बेरहमी से हत्या कर दी। इसका कारण सिर्फ इतना था कि इस शख्स ने सवाल किया था आपकी शादी क्यों नहीं हुई। पूछताछ के दौरान पारलिंदुंगन ने खुलासा किया कि असगिम द्वारा बार-बार शादी के सवाल पूछने से वह नाराज थे। उन्हें यह मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने असगिम को मारने का फैसला किया।
इस केस की तफ्तीश करने वाली पुलिस ने बताया कि इस क्रूर हमले के पीछे की वजह असगिम का बार-बार पारलिंदुंगन से मजाक में पूछना था कि आपकी शादी अब तक क्यों नहीं हुई।
Published on:
05 Aug 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
