
पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि पेशावर स्थित आर्मी
पब्लिक स्कूल नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता अफगानिस्तान में अमरीकी ड्रोन
हमले में मारा गया है।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गत शनिवार
को अफगानिस्तान में नांगराहर प्रांत के बंडार इलाके में अमरीकी ड्रोन हमले
में उमर मंसूर उर्फ खलीफा मंसूर की मौत हो गई। ड्रोन हमले में मंसूर के साथ
एक अन्य आतंकी कारी सैफुल्ला भी मारा गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि उनके
पास मंसूर और सैफुल्ला के मारे जाने की विश्वसनीय रिपोर्ट है। अधिकारियों
के मुताबिक सैफुल्ला आत्मघाती हमलावरों का प्रभारी था।
गौरतलब है कि 16
दिसम्बर 2014 को पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए आतंकी हमले में 144
स्कूली छात्र और कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
Published on:
12 Jul 2016 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
