8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरिक्ष से धरती पर गिरा उल्कापिंड, अंधेरी रात में हो गई दिन जैसी रोशनी, शानदार वीडियो आया सामने

Meteorite fell in Russia: ये उल्कापिंड अंतरिक्ष से रूस के याकुटिया में गिरा है। इस घटना को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Meteorite fell from space in Yakutia Russia

Meteorite fell from space in Yakutia Russia

Meteorite fell in Russia: अंतरिक्ष से एक उल्कापिंड पर धरती पर आ गिरा है। बीते बुधवार की आधी रात को ये घटना रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र याकूतिया (Yakutia) में घटित हुई। इस उल्कापिंड ने काले आसमान में दिन जैसी रोशनी कर दी। ये क्षद्रग्रह आग का गोला बनता हुआ आसमान से गिरता दिखाई दिया और फिर नष्ट हो गया है। न्यू साइंटिस्ट पत्रिका के खबर के मुताबिक बेलफास्ट में क्वीन्स विश्वविद्यालय के खगोलशास्त्री एलन फिट्ज़सिमोंस ने इस उल्कापिंड (Meteorite) के धरती पर गिरने से पहले कहा था कि ये क्षुद्रग्रह छोटा है, लेकिन फिर भी ये काफी शानदार साबित होगा, ये सैकड़ों किलोमीटर तक दिखाई दे सकता है।

धरती से टकराने के 12 घंटे पहले खोजा गया

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि धरती पर गिरे इस क्षुद्रग्रह का व्यास 70 सेमी (28 इंच) था और इसे आकाश में दिखाई देने से लगभग 12 घंटे पहले वैज्ञानिकों ने देखा था। ये स्थानीय समयानुसार सुबह 1.15 बजे (1615 GMT) वायुमंडल में प्रवेश कर गया।

उधर याकूतिया में आपातकालीन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि उल्कापिंड के पास आने पर सभी आधिकारिक निकायों को अलर्ट जारी कर दिया था। हालांकि इसके गिरने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस पोस्ट में आगे कहा गया याकूतिया के ओलेकमिंस्क और लेन्स्क जिलों के लोगों ने धूमकेतु जैसी पूंछ और चमक देखी।

एजेंसी ने कहा कि दुनियाभर खगोलविदों के देखरेख में हमारी चेतावनी प्रणाली इस प्रभाव का पूर्वानुमान +/- 10 सेकंड के भीतर लगाने में सक्षम थी।