27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Australia में भीषण Heatwave, नदी में लाखों मछलियां मरीं

जलवायु परिवर्तन : और गंभीर असर की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Mar 19, 2023

Australia में भीषण Heatwave, नदी में लाखों मछलियां मरीं

Australia में भीषण Heatwave, नदी में लाखों मछलियां मरीं

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के मेनिन्डी (Menindee) शहर में भीषण हीटवेव (Heatwave) के कारण डार्लिंग-बाका नदी (Darling-Baaka River) में लाखों मछलियों की मौत हो गई। मछलियां सड़ने की बदबू के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स के नदी प्राधिकरण ने देश में जारी भीषण हीटवेव से मछलियों की मौत की पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा है कि ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने नदी में ऑक्सीजन लेवल और घटने की चेतावनी दी है।
इस शहर में मछलियों की मौत की यह सबसे बड़ी घटना है। हालांकि तीन साल पहले भी इस नदी में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हुई थी।
न्यू साउथ वेल्स के डिपार्टमेंट ऑफ प्राइमरी इंडस्ट्रीज के मुताबिक, हीटवेव ने सिस्टम पर असर डाला है। जलवायु परिवर्तन के कारण हीटवेव लगातार बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिकों ने आशंका जाहिर की है कि आने वाले समय में इसका असर और गंभीर होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक दुनियाभर की सरकारें ग्रीन हाउस उत्सर्जन में भारी कटौती नहीं करती हैं, तापमान बढ़ता रहेगा।

विशेषज्ञों ने पहले ही चेता दिया था
विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि गर्मी बढ़ने से मछलियों की सामूहिक मौत हो सकती है। मेनिन्डी शहर में करीब 500 लोग रहते हैं। डार्लिंग-बाका ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी नदी प्रणाली मरे डार्लिंग बेसिन का हिस्सा है।