
miss world
साल 2016 में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस पुअर्तो रिको स्टेफनी डेल ने 116 कंटेस्टेंट को मात देकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है। वाशिंगटन में आयोजित इस प्रतियोगिता में पिछले साल की विजेता रही स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो ने स्टेफनी डेल को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।
मिस वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, स्टेफनी के नाम के घोषणा के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड मिरिया लालागुना रोयो ने उन्हें ये ताज पहनाया तो वहीं भारत की मिस इंडिया प्रियदर्शिनी चटर्जी टॉप 5 में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी।
प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना रेयेस रैमीरेज रही। वहीं तीसरे स्थान पर मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला जगह बनाने में कामयाब रहीं।
गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में मिस फिलीपींस और मिस केन्या भी टॉप 10 में अपना स्थान सुनिश्चित करने में सफल रहीं। इनसे पहले 1975 में यह खिताब विलनेलिया मर्सेड ने जीता था।
भूरी आंखों और काले बालों वाली 19 साल की छात्रा स्टेफनी डेल स्पेनिश, अंग्रेंजी और फ्रेंच भाषा की अच्छी तरह से बोल लेती हैं। तो वहीं उनकी जीत से पुअर्तो रिको में मिस वर्ल्ड का खिताब 41 साल वापस देश को मिला है। ऐसे में पुअर्तो रिको के लोगों के लिए जश्न मनाने का यह बेहद खास मौका है।
Published on:
19 Dec 2016 12:49 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
