
Neel Acharya
अमेरिका (United States Of America) में एक और भारतीय स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक स्टूडेंट का नाम नील आचार्य (Neel Acharya) है। नील अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) के वेस्ट लफायेट (West Lafayette) शहर की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) में पढ़ता था। नील रविवार से ही लापता चल रहा था। ऐसे में उसकी माँ गौरी आचार्य (Gauri Acharya) ने सोशल मीडिया पर नील के लापता होने की जानकारी दी थी और बताया था कि उसे आखिरी बार उस उबर ड्राइवर ने देखा था जिसने उसे यूनिवर्सिटी छोड़ा था। सोमवार की शाम (लोकल समयानुसार) नील का शव पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में ही मिला है।
मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा
नील का शव संदिग्ध हालत में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में मिला है। उसकी मौत की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
जांच हुई शुरू
नील की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- Elon Musk के Neuralink प्रोजेक्ट का कमाल, इंसानी दिमाग में लगाई कंप्यूटर चिप
Published on:
30 Jan 2024 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
