
प्रतीकात्मक फाइल तस्वीर: भारत की संसद
India Act Against Anti Competitive Practices: बड़ी टेक कंपनी जैसे गूगल, अमेजॉन, गूगलप्ले स्टोर, नेटफ्लिक्स, मेटा को आज 23 अगस्त को संसदीय समिति के सामने पेश होने का फरमान सुनाया गया है। पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमिटी फॉर फाइनेंस ने आज यानी मंगलवार (23 अगस्त) को बड़ी टेक कंपनियों को तलब किया है, जिसमें Uber, Meta, Googleplay, Netflix, Amazon और Twitter जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। संसदीय समिति ने कंपनियों से एंटी कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस (Anti Competitive Practices) को लेकर इन कंपनियों ने जवाब मांगा है और इसी सिलसिले में कंपनियों को तलब किया गया है।
लोकल कंपनियों को भेजा समन
Uber, Meta, Googleplay, Netflix, Amazon और Twitter जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए अलावा संसदीय समिति की ओर से लोकल कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट (Flipkart), ओला (OLA) या ओयो (OYO) को भी समन भेजा गया है।
डिजिटल इकोसिस्टम में अपनी स्थिति का फायदा उठाने का आरोप
बता दें कि इस डिजिटल इकोसिस्टम पर बाजार में अपनी स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। सरकार की ओर से इन बड़ी टेक कंपनियों को ये समन भेजा गया है और समन के जरिए ये मुद्दा उठाया जा सकता है कि कंपनियां इस दुरुपयोग पर रोक लगाएं और कस्टमर्स को एक समग्र अनुभव देने की कोशिश करें।
CCI से पहले हो गई वार्ता
ये वित्त संसदीय समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा करेंगे। ये पैनल पहले ही कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के प्रतिनिधियों से बात कर चुका है। इसके अलावा इस मामले में भारतीय टेक कंपनियों को भी शामिल किया गया है।
Published on:
23 Aug 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
