
,,,
अमरीकी निवेश फर्म जेफरीज ने कहा है कि अयोध्या के रूप में भारत को एक नया पर्यटन स्थल मिला है। वहां, सही तरीके से सुविधाएं विकसित हुईं तो वह हर साल 5 करोड़ से 10 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है। जेफरीज के अनुसार, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के प्राचीन शहर में सऊदी अरब स्थित मक्का और इटली स्थित वेटिकन सिटी से भी ज्यादा पर्यटक सालाना आना तय है। अनुसंधान फर्म के अनुसार, मंदिर के निर्माण के साथ ही इस छोटे से शहर में भारत का सबसे बड़ा पर्यटन हॉटस्पॉट बनने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर का भव्य उद्घाटन भारत के लिए एक बड़े आर्थिक अवसर की तरह बन कर उभर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर बनने के बाद भारत का पर्यटन बाजार 10 साल में दोगुना होकर 36828 अरब रुपए हो जाएगा। फिलहाल भारत में टूरिज्म टू जीडीपी रेशियो 6.8 प्रतिशत है।
अयोध्या में हो रहा 831 अरब का निवेश
रिपोर्ट में इस तथ्य को रेखांकित किया गया है कि ऐतिहासिक शहर अयोध्या में इस समय करीब 831 अरब रुपए के निवेश से मेकओवर चल रहा है। इसमें एक हवाईअड्डा, भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन, न्यू टाउनशिप, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी आदि बनाया जाना शामिल है। उस शहर में कई नए होटल भी खुल रहे हैं। इसी के साथ वहां मॉल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर का भी डेवलपमेंट होगा। इस सब का वहां की अर्थव्यवस्था पर बहुगुणित असर होगा और अन्य आर्थिक गतिविधियों के साथ इसका कई गुना असर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पर्यटन के लिए बुनियादी ढांचे से प्रेरित विकास के लिए एक नया मॉडल भी तैयार हो सकता है।
नया एयरपोर्टः आ सकेंगे सालाना 60 लाख यात्री
अयोध्या में इस समय नए हवाई अड्डा को कई चरणों में विकसित करने पर काम चल रहा है। पहले चरण के एयरपोर्ट पर करीब 14.50 अरब रुपए का निवेश हुआ है। इस समय यह हवाई अड्डा सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है। इसके साल 2025 में पूरा होने की संभावना है। इसके पूरा होने के बाद यहां साल में 60 लाख यात्री आ सकेंगे।
रेलवे स्टेशनः हर रोज आ सकेंगे 60000 यात्री
मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या के मुकाबले फैजाबाद रेलवे स्टेशन ज्यादा बड़ा था। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही अयोध्या में 240 करोड़ की लागत से नए रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बन कर तैयार हो चुकी है। अब इस रेलवे स्टेशन की हर रोज 60,000 यात्रियों की हैंडलिंग क्षमता हो गई है।
बन रही है नई टाउनशिप
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे 1200 एकड़ क्षेत्र में फैली एक ग्रीनफील्ड टाउनशिप की योजना भी तैयार है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि इसी टाउनशिप में बालीवुड अभनेता अमिताभ बच्चन ने कई करोड़ के निवेश से प्लॉट लिया है। इस टाउनशिप में अन्य लोगों के लए भी प्लॉट की बिक्री जारी है। इसके साथ अयोध्या को देश के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है।
बन रहे हैं 73 नए होटल्स
रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में वर्तमान में 17 होटल हैं, जिनमें 590 कमरे हैं। अब यहां 73 नए होटल बन रहे हैं, जिनमें से 40 पहले से ही निर्माणाधीन हैं। आटीसी समते कई नामी-गिरामी कंपनियां अब यहां अपने होटल बना रही हैं।
Published on:
22 Jan 2024 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
