31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माउंट एवरेस्ट दिखता है कितना भव्य और कमाल का, देखें 360 डिग्री वीडियो

Mount Everest - 360 Degree View: माउंट एवरेस्ट जितना कमाल का सामान्य तस्वीरों में दिखता है, उसका 360 डिग्री व्यू भी उससे भी ज़्यादा कमाल का है।

less than 1 minute read
Google source verification
mount_everest_360_degree_view.jpg

360 degree view of Mount Everest

माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) धरती का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है। इसकी ऊंचाई करीब 8,848.86 मीटर है। इस पर्वत शिखर पर चढ़ने का कई लोगों का सपना होता है, पर इतनी ऊंचाई तक पहुंचा आसान बात नहीं होती। पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचकर लोग अक्सर ही तस्वीरें भी क्लिक करते हैं। इन तस्वीरों में माउंट एवरेस्ट कमाल का दिखता है। पर क्या आपने कभी माउंट एवरेस्ट का 360 डिग्री व्यू देखा है? यह सामान्य तस्वीरों से भी कमाल का दिखता है।


माउंट एवरेस्ट का 360 डिग्री वीडियो

सोशल मीडिया पर माउंट एवरेस्ट का 360 डिग्री वीडियो शेयर किया गया है। हालांकि यह वीडियो नया नहीं है पर इसे फिर से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट के टॉप पर पहुंचकर 360 डिग्री वीडियो बनाते हैं। इस वीडियो में माउंट एवरेस्ट की भव्यता दिखाई देती है। साथ ही यह कितना कमाल का है, यह नज़ारा भी दिखता है। इस वीडियो में माउंट एवरेस्ट के ऊपर खड़े हुए लोग काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं और पर्वत के नीचे धरती का भी अलग ही नज़ारा दिखाई दे रहा है, जो काफी कमाल का है।

इस 360 डिग्री वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


वीडियो हुआ वायरल

माउंट एवरेस्ट का 360 डिग्री वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस वीडियो को कमाल का कह रहे हैं और माउंट एवरेस्ट के 360 डिग्री व्यू को बेहतरीन नज़ारा बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महिला ने अजीब कारण के चलते पति से मांगा तलाक, जज ने सुनाया अनोखा फैसला