
Pakistan : पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। 2009 में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर मारा गया है। लश्कर ए तैयबा के इस खूंखार आतंकी को पाकिस्तान के डेरा गाजी की जेल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया है। इससे आतंकी साजिद मीर की हालत बहुत ही गंभीर हो गई है। इसे हाल ही में लाहौर की जेल से डेरा गाजी की जेल में लाया गया था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का बहुत ही चहेता आतंकी है। यही वजह पाकिस्तान की सेना ने एयरलिफ्ट करके केंद्रीय सैन्य अस्पताल बहबलपुर में इलाज के लिए लाया गया है।
रसोईए ने दिया जहर
आईएसआई ने अपने लड़ाले आतंकी को जेल में रखने के लिए खास इंतजाम किए थे। आतंकी के लिए जेल में खाना बनाने के लिए रसोइयां रखा गया था। वह हर दिन इस आतंकी के लिए खाना बनाया और खिलाया करता था। यह रसोइया रोजाना ही बाहर से आता और जाता था। अब यह गायब है। पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी रसोइए को बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह माना जा रहा है कि रसोईए ने ही आतंकी साजिद मीर को जहर दिया है।
Published on:
04 Dec 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
