21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Munich Olympic Massacre: जब ओलंपिक में हुई थी 11 खिलाड़ियों की हत्या, इजरायल ने इस तरह चुन-चुनकर मारे थे आतंकी

Munich Massacre Anniversary: आज म्यूनिख हत्याकांड को 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। 5 सितंबर 1972 को ओलंपिक खेलों के दौरान फलस्तीनी आतंकी ग्रुप 'ब्लैक सेप्टेम्बर ने इजरायल के 11 खिलाड़ियों को मार दिया था जिसके बाद इजरायल ने कैसे बदले का ऑपरेशन चलाया...जानिए विस्तार से!

3 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 05, 2022

Munich Olympic Massacre

Munich Olympic Massacre

जर्मनी में हिटलर कि सरपरस्ती के बाद 26 अगस्त 1972 को ओलिम्पिक मशाल पहुंची थी। हर बार की तरह 20 वें ओलिम्पिक खेलों की शुरुआत यहाँ की गई पर किसी को क्या पता था कि जल्द ही खेलों का उत्साह मातम में बदलने वाला है। 5 सितंबर 1972 की सुबह म्यूनिख के खेलगाँव में 'ब्‍लैक सेप्‍टेम्‍बर' नाम के फलस्‍तीनी ग्रुप के 8 आतंकवादी ट्रैकपैंट पहन खिलाड़ियों के वेश में घुसे। जहां इजरायली खिलाड़ी ठहरे थे, वहीं ये आतंकवादी घुसे और अपनी साजिश को अंजाम देना शुरू किया। इन आतंकियों ने अन्य देश के खिलाड़ियों को कमरे से जाने दिया था।


इसके बाद इन आतंकवादियों ने इजरायल के 11 खिलाड़ियों को बंधक बना लिया और ये खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई। इन आतंकवादियों ने भागने की कोशिश कर रहे दो खिलाड़ियों को निशाना बना चुके थे जिसके बाद उनके पास 9 खिलाड़ी बंधक में थे। इसके बाद इन आतंकियों ने इजरायल के समक्ष वहाँ की जेलों में बंद 234 फिलिस्तीनियों की रिहाई की मांग की। इजरायल ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद दबाव बनाने के के लिए आतंकवादियों ने पहले ही दो खिलाड़ियों को मार चुके आतंकियों ने उनके शव को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। आतंकियों ने धमकी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वो और लाशें गिराएंगे। इजरायल की तत्‍कालीन प्रधानमंत्री गोल्‍डा मेयर ने इसके बाद भी घुटने नहीं टेके।


उस समय जर्मनी ने इजरायल द्वार हालात से निपटने के लिए स्पेशल फोर्स भेजने की मांग को ठुकरा दिया था। जर्मनी ने आतंकियों को मुंह मांगी रकम देने का ऑफर भी दिया था जिसे आतंकियों ने स्वीकार नहीं किया। जर्मनी ने आतंकवादियों की दूसरी शर्त मान ली और बंधकों को कायरो ले जाने के लिए उन्हें बस मुहैया करा दी और एक आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए एक बैकअप प्लान भी तैयार कर लिया। ये आतंकी इजरायली खिलाड़ियों को लेकर फर्स्टेनफेल्डब्रक के नाटो एयरबेस पर पहुंचे।

बोइंग 727 विमान में पहले स फ्लाइट क्रिव की ड्रेस में जर्मन आफीसर्स मौके पर मौजूद थे। आतंकियों ने जब इसका इन्स्पेक्शन किया तो जर्मन स्नाइपर की गोलियों से उन्हें भून दिया गया। यहीं एक गलती ये हुई कि जर्मन पुलिस अधिकारियों को आतंकियों की संख्या का अंदाजा नहीं था। बाकी बचे 6 आतंकियों ने अलग-अलग हेलिकॉप्टर में बैठे इजरायली खिलाड़ियों पर गोलियां बरसा दीं और सभी की मौत हो गई। पुलिस ने जवाब में गोलियां बरसाईं और सभी आतंकी मारे गए। इनमें से तीन को जिंदा पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े- अमरीका : वर्जीनिया में रातभर हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 5 घायल


इसके बाद इजरायल ने बदले की योजना बनाई और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन स्प्रिंग ऑफ यूथ और ऑपरेशन रैथ ऑफ गॉड। Wratch Of God को दुनिया में Operation Bayonet के नाम से भी जाना जाता है। मोसाद ने योजना के तहत अगले 20 सालों तक म्यूनिख हमले से जुड़े आतंकियों को चुन-चुन कर मारना शुरू कर दिया।


-16 अक्‍टूबर 1972 को रोम में रह रहे फ‍िलिस्‍तीनी ट्रांसलेटर अब्दुल वाइल जैतर को मोसाद ने मारकर पहली कामयाबी हासिल की।
- 8 दिसंबर, 1972 को फ्रांस में फिलिस्तीन लिब्रेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) के प्रतिनिधि डॉ. महमूद हमशरी को योजना के तहत बम से उड़ा दिया गया जो एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ता रहा और फिर दम तोड़ दिया।
-इसके बाद मोसाद के एजेन्ट्स ने कुछ ही महीनों में बासिल अल कुबैसी, हुसैन अब्दुल चिर, जैद मुकासी और मोहम्मद बौदिया को मार गिराया।
-9 अप्रैल, 1973 को पॉप्युलर फ्रंट फॉर लिब्रेशन ऑफ फिलिस्तीन (PFLP) के हेडक्‍वार्टर पर हमला कर इजरायली कमांडोज ने मोहम्मद यूसुफ अल नज्जर, कमल अदवान और कमल नासिर को मार गिराया।
- 21 जुलाई, 1973 को एक योजना में हमले का मास्टरमाइंड अली हसन सलामे नॉर्वे बचकर निकल गया और एक निर्दोष वेटर हमले का शिकार गया जिसके बाद ऑपरेशन Wrath Of God को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
-पाँच साल बाद Wrath Of God को फिर शुरू किया गया और 22 जनवरी, 1979 को म्‍यूनिख के मास्‍टरमाइंड अली हसन सलामे को विस्फोटक से उड़ा दिया गया। इसके बाद भी कुछ सालों तक ये ऑपरेशन जारी रहा।

यह भी पढ़े- International Charity Day 2022: आज पूरी दुनिया मना रही है इंटरनेशनल चैरिटी डे, जानिए इतिहास और महत्व