29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से थे पीड़ित

Namibia's President Passes Away: नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का निधन हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
hage_geingob.jpg

Namibia's President Hage Geingob

नामीबिया (Namibia) में आज, रविवार, 4 फरवरी को तड़के सुबह राष्ट्रपति हेज गिंगोब (Hage Geingob) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। नाइजीरियाई राष्ट्रपति गिंगोब का 82 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। नामीबिया के राष्ट्रपति ऑफिस ने बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति गिंगोब ने विंडहोक स्थित एक अस्पताल में अपने जीवन की आखिरी सांस ली।


कैंसर से थे पीड़ित

नाइजीरियाई राष्ट्रपति गिंगोब ने पिछले महीने इस बात की जानकारी दी थी कि वह कैंसर से पीड़ित चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।

राष्ट्रपति के तौर पर चल रहा था दूसरा कार्यकाल

नाइजीरिया के राष्ट्रपति गिंगोब का यह दूसरा कार्यकाल चल रहा था। गिंगोब का राष्ट्रपति के तौर पर पहला कार्यकाल 21 मार्च, 2015 से शुरू हुआ था और तब से अपनी मौत तक वह नाइजीरिया के राष्ट्रपति रहे। गिंगोब नामीबिया के तीसरे राष्ट्रपति थे।

सबसे लंबे समय तक रहे नामीबिया के प्रधानमंत्री

गिंगोब नामीबिया के प्रधानमंत्री भी रह चुके थे। गिंगोब सबसे लंबे समय तक नाइजीरिया के प्रधानमंत्री रहे हैं। गिंगोब पहले 21 मार्च, 1990 से 28 अगस्त, 2002 तक और फिर 4 दिसंबर, 2012 से 20 मार्च, 2015 तक नामीबिया के प्रधानमंत्री रहे।


यह भी पढ़ें- भारत बना क्वाड देशों की ड्राइविंग फोर्स, कर रहा है नेतृत्व