25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासा की जेम्स वेब टेलिस्कोप ने दिखाया कैसे बनते हैं तारे,4.6 अरब साल पहले किसी तारे का हुआ जन्म!

नासा की जेम्स वेब टेलिस्कोप ने पहली बार ऐसी तस्वीर दिखाई है। यह बिल्कुल किसी फाइटर जेट जैसा दिख रहा है। वर्ष 2000 यानी 23 साल पहले वैज्ञानिकों ने इस तारे की खोज की थी, जिसे एचएच212 के नाम से जाना जाता है।

2 min read
Google source verification
ames Webb Telescope shows how stars are formed

ames Webb Telescope shows how stars are formed

आकाश में टिमटिमाने वाले असंख्य तारों के निर्माण की प्रक्रिया हम पढ़ते और सुनते आए हैं, लेकिन नासा की जेम्स वेब टेलिस्कोप ने पहली बार ऐसी तस्वीर दिखाई है, जब 4.6 अरब वर्ष पहले किसी तारे का जन्म हुआ होगा। यह तस्वीर एक तारे की है, जो साल-दर-साल अपना रूप बदल रहा है। यह बिल्कुल किसी फाइटर जेट जैसा दिख रहा है। वर्ष 2000 यानी 23 साल पहले वैज्ञानिकों ने इस तारे की खोज की थी, जिसे एचएच212 के नाम से जाना जाता है। यह तारा 50 हजार साल पुराना है, जो कि स्पेस की दुनिया में बहुत कम माना जाता है।

ओरियन नक्षत्र का हिस्सा है एचएच212

पृथ्वी से लगभग 1,300 प्रकाश वर्ष यानी अरबों किलोमीटर दूर एक तारामंडल है, जिसमें तीन बेहद खास सितारे हैं। यह तारामंडल किसी बेल्ट के आकार सा प्रतीत होता है। वैज्ञानिक इस तारामंडल को ऑरियन के नाम से जानते हैं। एचएच 212 इसी ऑरियन तारामंडल का हिस्सा है।

ऐसे पड़ा इस प्रोटोस्टार का एचएच212 नाम

तारे में गुलाबी और लाल रंग उसमें मौजूद मॉलिक्यूलर हाईड्रोजन को दर्शाता है। प्रोटोस्टार एचएच212 में एचएच दो हाईड्रोजन परमाणु बॉन्ड्स को दर्शाते हैं। इस प्रोटोस्टार के नाम में 212 इसलिए शुमार किया गया, क्योंकि इस तारे में गैस के छल्लों के कारण शॉकवेव्स बाहर निकलती हैं, जो इसको इसकी चमक देतीं हैं। तारे की चमक को 2.12 माइक्रॉन की इंफ्रारेड वेवलेंथ पर कैप्चर किया गया था। तारे का नामकरण 1940-50 के दशक में दो महान स्पेस साइंटिस्ट जॉर्ज हरबिग और गुइलेरर्मो हैरो के नाम पर किया गया है।

अंतरिक्ष की गुत्थी सुलझाने में मददगार

वैज्ञानिक एचएच212 पर पिछले तीस साल से शोध कर रहे हैं। इस तारे की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इन नई तस्वीरों से ना सिर्फ प्रोटोस्टार एचएच212 के बारे में जानने को मिलेगा बल्कि अंतरिक्ष की और भी जटिलताओं और रहस्यों को सुलझाने में आसानी होगी।