
Navy plane crashes in South Korea (Photo - Washington Post)
विमान क्रैश (Plane Crash) होने के मामला दुनियाभर में ही देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के मामलों में जान-माल का नुकसान भी हो रहा है। आए दिन ही कहीं न कहीं इस तरह की घटनाएं होती हैं, जो एक चिंताजनक विषय है। इस साल अब तक विमान क्रैश होने के कई मामले सामने आए हैं और आज ऐसा ही एक और मामला सामने आया। आज, गुरुवार, 29 मई को साउथ कोरिया (South Korea) के पोहांग (Pohang) शहर में नेवी (Navy) का एक पेट्रोलिंग विमान क्रैश हो गया।
नेवी ने जानकारी दी कि उनके P-3CK पेट्रोलिंग विमान ने लोकल समयानुसार दोपहर करीब 1 बजकर 43 मिनट पर अपने बेस से उड़ान भरी। टेकऑफ करने के कुछ देर बार ही विमान क्रैश हो गया।
विमान शहर के बाहर की तरफ पहाड़ी जंगल के इलाके में क्रैश हुआ। क्रैश होते ही विमान ने आग पकड़ ली और धूं-धूं करके जलने लगा। कुछ ही देर में विमान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। हालांकि यह आग जंगल में नहीं फैली और इस पर कुछ देर में काबू पा लिया गया।
हादसे के समय नेवी के पेट्रोलिंग विमान में 4 लोग सवार थे। चारों लोगों की इस विमान क्रैश में मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम को चारों के शव मिल गए हैं।
पोहांग पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विमान क्रैश होने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों-सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा को मार गिराया
Updated on:
29 May 2025 04:35 pm
Published on:
29 May 2025 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
