8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plane Crash: नेवी का विमान हुआ क्रैश, साउथ कोरिया में 4 लोगों की मौत

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में आज एक विमान क्रैश होने का मामला सामने आया है। यह विमान नेवी का था और टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 29, 2025

Navy plane crashes in South Korea

Navy plane crashes in South Korea (Photo - Washington Post)

विमान क्रैश (Plane Crash) होने के मामला दुनियाभर में ही देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के मामलों में जान-माल का नुकसान भी हो रहा है। आए दिन ही कहीं न कहीं इस तरह की घटनाएं होती हैं, जो एक चिंताजनक विषय है। इस साल अब तक विमान क्रैश होने के कई मामले सामने आए हैं और आज ऐसा ही एक और मामला सामने आया। आज, गुरुवार, 29 मई को साउथ कोरिया (South Korea) के पोहांग (Pohang) शहर में नेवी (Navy) का एक पेट्रोलिंग विमान क्रैश हो गया।

टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हुआ विमान

नेवी ने जानकारी दी कि उनके P-3CK पेट्रोलिंग विमान ने लोकल समयानुसार दोपहर करीब 1 बजकर 43 मिनट पर अपने बेस से उड़ान भरी। टेकऑफ करने के कुछ देर बार ही विमान क्रैश हो गया।

जलकर खाक हुआ विमान

विमान शहर के बाहर की तरफ पहाड़ी जंगल के इलाके में क्रैश हुआ। क्रैश होते ही विमान ने आग पकड़ ली और धूं-धूं करके जलने लगा। कुछ ही देर में विमान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। हालांकि यह आग जंगल में नहीं फैली और इस पर कुछ देर में काबू पा लिया गया।


यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह हुआ पाकिस्तान में रैली में शामिल, भारत के खिलाफ उगला जहर

4 लोगों की मौत

हादसे के समय नेवी के पेट्रोलिंग विमान में 4 लोग सवार थे। चारों लोगों की इस विमान क्रैश में मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम को चारों के शव मिल गए हैं।

मामले की जांच हुई शुरू

पोहांग पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विमान क्रैश होने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों-सैनिकों समेत 160 से ज़्यादा को मार गिराया