
Nawaz Sharif
पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी, यानी कि अगले महीने चुनाव होने वाले वाले हैं। चुनाव में एक महीने से भी कम समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव में जीत के लिए सभी जमकर प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं। इनमें देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी शामिल हैं। नवाज़ आगामी चुनाव में मज़बूत दावेदार हैं और एक बार फिर पाकिस्तान का पीएम बनने की रेस में भी। इसके लिए नवाज़ रैलियाँ भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक रैली में नवाज़ ने एक बड़ा बयान दिया है।
दुनिया में पिछड़ा पाकिस्तान, पटरी पर वापस लाना मुश्किल
नवाज़ ने हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई है। पाकिस्तान दुनिया में काफी पिछड़ गया है। साथ ही नवाज़ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की स्थिति इतनी ख़राब हो गई है कि उसे वापस पटरी पर लाना काफी मुश्किल है।
Published on:
23 Jan 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
