2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाज़ शरीफ आज लौटेंगे पाकिस्तान, 4 साल बाद होगी वतन वापसी

Nawaz Sharif Returning To Pakistan Today: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ आज पाकिस्तान वापस लौटेंगे।

2 min read
Google source verification
nawaz_sharif_.jpg

Nawaz Sharif

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व और सबसे लंबे समय (9 साल, 3 अलग-अलग कार्यकाल) तक पीएम रहे नवाज़ शरीफ (Navaz Sharif) आज पाकिस्तान लौटेंगे। पिछले कुछ महीनों से उनकी वापसी की चर्चाएं चल रही थी पर आज वो दिन आ गया है जब पूर्व पाकिस्तानी पीएम की वतन वापसी होगी। नवाज़ का परिवार, राजनीतिक पार्टी और समर्थक उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं।


4 साल बाद होगी वतन वापसी

नवाज़ की 4 साल बाद पाकिस्तान वापसी होगी। वह पिछले 4 साल से इंग्लैंड (England) के लंदन (London) में हैं। पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज़ दुबई आ गए थे और यहाँ से वह पाकिस्तान लौटेंगे।

क्यों थे पाकिस्तान से बाहर?

पाकिस्तान का पीएम रहते नवाज़ पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे। भ्रष्टाचार के इन्हीं मामलों में नवाज़ को जेल की सज़ा मिली थी, पर इलाज है हवाला देकर नवाज लंदन चले गए और सज़ा से बचने के लिए लंदन ही रुक गए और पाकिस्तान नहीं आए।


पिछले कुछ समय में मिली राहतें

नवाज़ को पिछले कुछ समय में राहतें मिली हैं जिनसे उनकी पाकिस्तान लौटने की राह आसान हुई हैं। पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को नवाज़ को भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत दे दी। जानकारी के अनुसार नवाज़ को 24 अक्टूबर तक की जमानत दी गई। साथ ही नवाज़ के खिलाफ निकले गिरफ्तारी के वॉरंट को भी रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं, 2017 में पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद पाकिस्तान के कोर्ट ने नवाज के फिर से पाकिस्तान का पीएम बनने के लिए चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। पर कुछ महीने पहले नवाज को उस प्रतिबंध से राहत मिल गई। जुलाई में पाकिस्तान सरकार के तत्कालीन कानून मंत्री आजम नज़ीर तरार (Azam Nazeer Tarar) ने देश के चुनावी कानून में संशोधन कर नवाज़ पर आजीवन चुनाव न लड़ सकने के बैन को खत्म कर दिया था। ऐसे में अगले साल जनवरी में पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में नवाज़ लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को किया रिहा, युद्ध शुरू होने के बाद से पहली रिहाई