
Leaders of Nepal, India and China
नेपाल (Nepal) ने हाल ही में अपने दो पडोसी देशों से मदद मांगी है। ये दोनों पडोसी देश हैं भारत (India) और चीन (China)। हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Pushpa Kamal Dahal 'Prachand') ने एक बड़े मामले में भारत और चीन से मदद मांगी है। इसके अलावा नेपाल ने इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइज़ेशन इंटरपोल (Interpol) से भी मदद मांगी है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि ऐसा कौनसा मामला है जिसमें नेपाल ने भारत और चीन के साथ ही इंटरपोल से भी मदद मांगी है। यह मामला 100 किलो सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
नेपाल के राजस्व विभाग ने 19 जुलाई को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 किलो सोने को जब्त किया था। इस सोने की तस्करी की जा रही थी। रिपोर्ट के अनुसार जब्त किए गए सोने की कीमत भारतीय करेंसी में करीब 56 करोड़ रुपये है। दरअसल नेपाल के सीमा शुल्क विभाग ने पहले इस सोने को मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाद में किसी वजह से इस सोने पर जांच बैठा दी गई। जांच हुई तो पता पता चला कि सोने को हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) से लाया गया था और दिल्ली (Delhi) पहुंचाना था। सोने की तस्करी के इसी मामले में नेपाल ने भारत और चीन से मदद मांगी है। साथ ही इंटरपोल से भी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में गन वॉयलेंस की भेंट चढ़ी मासूम की ज़िंदगी
Published on:
17 Aug 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
