18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hostage Situation: नीदरलैंड के क्लब में फंसे बंधक आज़ाद, आरोपी गिरफ्तार

Netherlands Hostage Situation: नीदरलैंड में क्लब में कैद किए गए सभी बंधकों को आज़ाद करा लिया गया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
suspect_arrested.jpg

Netherlands Hostages Situation: Suspect arrested

नीदरलैंड (Netherlands) के सेंट्रल पार्ट के एडे (Ede) शहर में आज एक भयानक घटना घटित हुई। एक बिल्डिंग में बने क्लब/कैफे में एक नकाबपोश शख्स ने कई लोगों को बंधक बना लिया। आरोपी ने बंदूकों के डीएम पर क्लब/कैफे में लोगों को बंधक बनाया और उसके पास बम भी थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिल्डिंग को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी तैनात की गई और साथ ही बम स्क्वॉड को भी अलर्ट पर रखा गया। इस मामले के लिए स्पेशल पुलिस को भी बुलाया गया। कुछ घंटों तक चली स्थिति अब काबू में आ गई है और स्पेशल पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिल गई है।


आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल पुलिस ने क्लब में बंधक बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस तुरंत ही उसे अपने साथ ले गई।


सभी बंधकों को कराया रिहा

पुलिस ने सभी बंधकों को रिहा करा लिया है। इनमें क्लब का स्टाफ भी शामिल है। किसी को भी किसी तरह की चोट नहीं लगी है।

नहीं हुई गोलीबारी

इस पूरे मामले में कोई गोलीबारी नहीं हुई। न तो आरोपी ने और न ही पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस ने बिना गोली चलाए ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


घटना की वजह का नहीं हुआ खुलासा

आरोपी की पहचान को अभी उजागर नहीं किया गया है। साथ ही इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि इस घटना की क्या वजह रही।

150 घरों को कराना पड़ा खाली

क्लब में लोगों को बंधक बनाने की वजह से एडे शहर के करीब 150 घरों को खाली कराना पड़ा। साथ ही आसपास की सभी दुकानों की भी बंद कराना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें- नीदरलैंड के क्लब में कई लोगों को बनाया बंधक, 150 घरों को कराया खाली