10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निज्जर विवादः भारत विरोधी रुख पर कनाडा को नहीं मिला मित्र देशों का साथ

  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों से उसके जी7 सहयोगी देशों ने किनारा कर लिया है।

3 min read
Google source verification
Nijjar dispute: Canada did not get support from friendly countries

,

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों से उसके जी7 सहयोगी देशों ने किनारा कर लिया है। अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के इंटेलीजेंस संगठन 'फाइव आइज' द्वारा मामले में चिंता जताए जाने के बावजूद जी7 देशों ने अपने संयुक्त वक्तव्य में इसका कोई जिक्र नहीं किया है। ये बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से जारी किया गया। अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में जी7 देशों ने ट्रूडो की सप्ताह भर से ज्यादा चली पैरवी पर कोई ध्यान नहीं दिया। ट्रूडो की ओर से की जा रही लॉबीइंग में उनसे निज्जर की हत्या को भारत के साथ सरकार के उच्चतम स्तर पर उठाने और एक संयुक्त बयान जारी कर इसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन बताते हुए निंदा करने के लिए कहा गया था। हालांकि संबंधित देशों ने कहा है कि दावे की गहराई से जांच होनी चाहिए।

विपक्ष ने भी मांगे ट्रूडो से सबूत
मामले में कनाडा की आधिकारिक विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे ने जस्टिन ट्रूडो से इन आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने की मांग की है। पोइलिव्रे एक दिन पहले इस मामले में सरकार के समर्थन में खड़े दिखे थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री को सभी तथ्य स्पष्ट करने की जरूरत है। हमारे लिए सभी संभावित सबूतों को जानना जरूरी है ताकि उस पर सही निर्णय ले सकें।

विपक्ष ने पूछा, चीन के हस्तक्षेप पर चुप्पी क्यों
निज्जर मामले में विदेशी हस्तक्षेप पर प्रधानमंत्री को सभी तथ्य स्पष्ट करने की जरूरत है। हमें सभी संभावित सबूतों को जानना जरूरी है ताकि कनाडाई उस पर निर्णय ले सकें। मैं बता दूं कि पीएम ने मुझसे निजी रूप से उससे अधिक कुछ नहीं कहा, जो उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है। यह भी जानना रोचक है कि चीन के विदेशी हस्तक्षेप के बारे में पीएम ट्रूडो लंबे समय से बहुत कुछ जानते हैं। फिर भी उन्होंने न तो कुछ कहा और न कुछ किया। तब भी नहीं, जब कि चीन ने दो कनाडाई नागरिकों को बंधक बना लिया था।

कनाडाई सिंगर का शो रद्द
भारत और कनाडा के बीच चल रही तकरार के बीच कनाडाई-पंजाबी सिंगर शुभ का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम भी रद्द हो चुका है। ऑनलाइन टिकटिंग साइट बुकमायशो ने टिकट राशि की पूरी वापसी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शुभ ने पिछले दिनों भारत का गलत नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इससे पहले बोट कंपनी ने पंजाबी गायक शुभनीत सिंह के कार्यक्रम से स्पांसरशिप वापस लेते हुए अपना कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया।


खालिस्तानी आतंकवादियों पर एनआइए ने घोषित किए नकद पुरस्कार
खालिस्तानी आतंकवादियों पर अपनी कार्रवाई तेज करते हुए एनआईए ने बुधवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के पांच आतंकियों की जानकारी देने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है। इनमें हरविंदर सिंह संधू उर्फ 'रिंदा' और लखबीर सिंह संधू उर्फ 'लांडा' पर 10 लाख रुपए और परमिंदर सिंह कैरा उर्फ 'पट्टू', सतनाम सिंह उर्फ 'सतबीर सिंह' उर्फ 'सट्टा' और यादविंदर सिंह उर्फ 'यद्दा' के लिए 5 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की।

कनाडा से जुड़े हैं 43 वॉन्टेड के तार, एनआइए ने जारी की सूची
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को 43 वान्टेड अपराधियों की एक सूची जारी की है जिनके तार कनाडा के आतंकी गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। एनआइए ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी जमीन और संपत्तियों का विवरण साझा करें, जिन्हें केंद्र सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। एनआइए ने इन वांटेड लोगों के नाम पर या उनके सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसायों के बारे में भी विवरण साझा करने का अनुरोध किया है। एनआइए ने इन सभी के व्यावसायिक साझेदारों, श्रमिकों, कर्मचारियों और संग्रह एजेंटों का विवरण साझा करने के लिए आम जन से अनुरोध किया है।


एनआइए की सूची में ये नाम हैं शामिल
एनआईए ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में जिन 43 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं उनमें, लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल विश्नोई, सचिन थापन विश्नोई, विक्रमजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, जसदीप सिंह, काला जठेरी उर्फ संदीप, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, गोल्डी बराड, मुहम्मद शहबाज अंसारी, अर्शदीप सिंह गिल और जोगिंदर सिंह की तस्वीरें शामिल हैं।