9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्योरिटी गार्ड्स पर अज्ञात बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 9 की मौत

Nigeria Gunmen Attack: नाइजीरिया में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में 9 सिक्योरिटी गार्ड्स ने अपनी जान गंवा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Civil security guards got attacked by gunmen in Nigeria

Civil security guards got attacked by gunmen in Nigeria

दुनियाभर में ही आपराधिक गतिविधियों के मामलों में इजाफा हो रहा है। अफ्रीकी देशों में भी ऐसा ही हाल है। अफ्रीकी देशों में अपराध की दर काफी ज़्यादा है। नाइजीरिया, जो एक अफ्रीकी देश है, में भी काफी आपराधिक मामले देखे जाते हैं और हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया। नाइजीरिया के ज़मफारा राज्य के त्सेफ में गोलीबारी का एक मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर सिक्योरिटी गार्ड्स पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। सिक्योरिटी गार्ड्स अचानक हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी से चौंक गए, क्योंकि उन्हें ऐसा कुछ होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।

घात लगाकर किया गया हमला

ज़मफारा के गवर्नर दाउदा लावल ने इस हमले की निंदा की है। लावल ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला किया और उसके बाद तुरंत ही मौके से फरार हो गए।

9 सिक्योरिटी गार्ड्स की मौत

लावल के अनुसार इस हमले में 9 सिक्योरिटी गार्ड्स की मौत हो गई। इनमें से कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ की मौत अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई।

घायल भी हुए सिक्योरिटी गार्ड्स

इस हमले में कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स घायल भी हुए, जिसकी जानकारी लावल ने ही दी। हालांकि लावल ने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने सिक्योरिटी गार्ड्स घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- इज़रायल ने सीरिया में की एयरस्ट्राइक, 7 लोगों की मौत