
Somalia Blast
सोमालिया (Somalia) में आज, बुद्धवार 4 दिसंबर की सुबह दहलाने वाली रही। पूर्वी अफ़्रीकी (East African) देश सोमालिया में आज दो गाड़ियों के बीच भीषण बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है। ट्विन बम ब्लास्ट की यह वारदात सेंट्रल सोमालिया में घटित हुई है। पार्किन में खड़ी हुई दो गाड़ियों में सुबह के समय अचानक बम ब्लास्ट होने से आसपास के सभी लोग चौंक गए। इस ट्विन बम ब्लास्ट से पूरे इलाके में डर का माहौल छाया हुआ है।
19 लोगों की हुई मौत
सेंट्रल सोमालिया में दो गाड़ियों में हुए इस ट्विन बम ब्लास्ट में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। इलाके के सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें- इज़रायली आर्मी की रेड में 15 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत
कई लोग हुएघायल
सेंट्रल सोमालिया के महास (Mahas) शहर में दो गाड़ियों के बीच ट्विन बम ब्लास्ट में कई लोग घायल भी हुए। घायल होने वाले लोगों की संख्या मरने वालों की संख्या से ज़्यादा रही। ब्लास्ट के समय मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों ने इस बात की जानकारी दी। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आतंकी साजिश के तहत एक योजनाबद्ध बम ब्लास्ट
अब्दुल्लाही अदान नाम के एक शख्श ने सेंट्रल सोमालिया के महास शहर में दो गाड़ियों के बीच हुए इस ट्विन बम ब्लास्ट के बाद मीडिया से बात की। शख्स ने बताया कि यह ट्विन बम ब्लास्ट कोई सामान्य बम ब्लास्ट नहीं है, बल्कि एक आतंकी हमला है। अब्दुल्लाही अदान ने इस बम ब्लास्ट को आतंकी साजिश के तहत एक योजनाबद्ध बम ब्लास्ट बताते हुए कहा कि जिन दो गाड़ियों में बम ब्लास्ट हुआ, उनमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ थे।
अफ्रीकी देशों में आपराधिक गतिविधियाँ बड़ी समस्या
अफ्रीकी देशों में आपराधिक गतिविधियाँ एक बड़ी समस्या है। इन देशों में कानूनी व्यवस्था काफी कमज़ोर है। इस वजह से इन देशों में अपराध की स्थिति नियंत्रण से बाहर है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में मीडिया को तालिबान की चेतावनी!
Published on:
04 Jan 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
