12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई जाने वाले भारतीयों के लिए ख़ुशख़बरी, अब वीज़ा की नहीं कोई ज़रूरत, ऐसे मिलेगी एंट्री

Dubai: भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीयों के लिए एक ख़ुशख़बरी है। अब दुबई और अन्य UAE शहरों की यात्रा करने में वीज़ा के झंझट से बचा जा सकेगा। वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलने से भारतीय नागरिकों को 14 दिनों का वीज़ा फौरन मिल जाएगा।

2 min read
Google source verification

Dubai Tourism

Dubai: संयुक्त अरब अमीरात में दुबई ( Dubai) समेत अन्य शहरों की यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिकों को अब वीज़ा (Dubai Tourist Visa) के लिए जदृोजहद नहीं करनी पड़ेगी। भारतीय नागरिकों को अब वीज़ा -ऑन-अराइवल (visa-on-arrival ) की सुविधा मिलेगी। UAE में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि भारतीय नागरिक और उनके परिवार के सदस्य, जिनके पास साधारण पासपोर्ट है, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (emirates) में प्रवेश के सभी पॉइंट्स पर पहुंचने पर वीज़ा दिया जाएगा। यह वीज़ा 14 दिनों के लिए वैध होगा। इससे प्रवासी भारतीयों को बहुत लाभ होगा। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास के अनुसार दुबई में भारतीयों की संख्या करीब 35 लाख है। यूएई की आबादी में भारतीयों का योगदान 42% है।

समान अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है वीज़ा

उच्चायोग ने बताया कि जिन भारतीय नागरिकों के पास अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के किसी देश की ओर से जारी कम से कम 6 महीने का वैध वीज़ा , निवास या ग्रीन कार्ड है, उसे यह सुविधा मिल सकती है। ऐसे नागरिक 14 दिनों के लिए वीज़ा -ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ ले सकेंगे, जिसे जरूरत पड़ने पर समान अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। UAE के कानून के मुताबिक, निर्धारित शुल्क देने पर 60 दिन का वीज़ा मिलेगा, जिसे बढ़ा नहीं सकते।

भारतीय नागरिकों को किन देशों में है वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधा ?

वर्तमान में भारत के नागरिकों को 57 देशों की यात्रा के लिए वीज़ा मुक्त या फिर वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है।
जापान, दक्षिण कोरिया, UAE के अलावा फिजी, इंडोनेशिया, ईरान, जमाइका, जॉर्डन, नाइजीरिया और कतर में भारतीय नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, भूटान, डोमिनिका, सर्बिया, अल्बानिया, जमैका, कंबोडिया, मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशस, मेडागास्कर, तंजानिया, जिम्बाब्बे और ट्यूनीशिया जैसे देशों में वीज़ा मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

क्या है वीज़ा -ऑन-अराइवल

वीज़ा-ऑन-अराइवल (Visa-on-Arrival) एक प्रकार की वीजा सुविधा है, जिसके तहत यात्रियों को अपने गंतव्य देश में पहुँचने पर ही वीजा प्राप्त होता है। यह प्रक्रिया पारंपरिक वीजा आवेदन के मुकाबले अधिक सरल और तेज होती है।

मेन पॉइंट्स पर सुविधा

सुविधा: यात्रियों को पहले से वीजा के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती।
समय: एयरपोर्ट या सीमा पर वीजा प्राप्त किया जा सकता है, जिससे यात्रा की योजना में कोई बाधा नहीं आती।
अवधि: अधिकतर देशों में वीज़ा-ऑन-अराइवल आमतौर पर सीमित अवधि के लिए होता है, जैसे 14 या 30 दिन।
पात्रता: कुछ देशों में केवल विशेष देशों के नागरिकों को यह सुविधा मिलती है, और इसके लिए निर्धारित शर्तें हो सकती हैं, जैसे पासपोर्ट की वैधता या अन्य वीजा धारित होना। इस तरह की सुविधा से यात्रा को सरल और सहज बनाने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें: भारतीय नागरिकों की इज्जत इन देशों के लोगों से भी बहुत कम

Baba Vanga: ख़त्म होने वाली है दुनिया, ख़ौफ़ज़दा हुए लोग, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी