
North Korea Fires 2 Ballistic Missiles, 4th Test In A Week
उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपनी हरकतों की वजह से खबरों में रहता है। आए दिन दक्षिण कोरिया व अमरीका की चेतावनी के बाद मिसाइलों का परीक्षण करता रहता है। इसी तरह शनिवार यानी आज सुबह उत्तर कोरिया ने दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिसके बाद दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि यह एक हफ्ते के अंदर उत्तर कोरिया का चौथा मिसाइल परीक्षण है। इसके कारण कोरियाई दीप के आस-पास तनाव बढ़ रहा है।
इस 2 मिसाइल परीक्षण से पहले उत्तर कोरिया ने ने बीते गुरुवार 29 सितंबर को 2 बैलिस्टिक मिसाइलें दाग कर परीक्षण किया था। उस दिन अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दक्षिण कोरिया के दौरे पर आई हुई थी। इसके बाद भी उत्तर कोरिया के द्वारा मिसाइल परीक्षण करने पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने निंदा की थी।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी करके की थी निंदा
अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण करने पर अमरीका ने निंदा करते हुए विरोध जताया था। इससे पहले भी अमरीका कई मौकों पर उत्तर कोरिया को लगातार मिसाइल परीक्षण करने को लेकर चेतावनी दे चुका है।
दक्षिण कोरिया मिसाइल परीक्षण को बता रहा है उकसावे वाला कदम
उत्तर कोरिया के द्वारा लगातार की जा रही बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण को दक्षिण कोरिया उकसावे वाला कदम बता रहा है। वहीं जापान के उप रक्षा मंत्री तोशीरो इनो ने भी इस पर एतराज जताया है। दरअसल उत्तर कोरिया इस साल लगातार एक के बाद एक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। वह लगातार प्रतिबंधित हथियार को बढ़ा रहा है, जिसके लिए उसने अपने देश के कानून में भी परिवर्तन किया है।
यह भी पढ़ें: नार्थ कोरिया में फैला कोरोना, मदद के लिए आगे आया साउथ कोरिया
Published on:
01 Oct 2022 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
