9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका-जापान-दक्षिण कोरिया की तिगड़ी से डरा ‘उत्तर कोरिया’, किम जोंग ने टक्कर लेने के लिए बनाया प्लान

Kim Jong: रिपोर्ट के मुताबिक इस अमेरिका के खिलाफ इस स्ट्रैटजी को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति ने पेश किया है जो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के नेतृत्व में प्लान किया गया है।

2 min read
Google source verification
North Korea strategy against US citing threats from US Japan South Korea alliance

North Korea strategy against US citing threats from US Japan South Korea alliance

Kim Jong: उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया एक हो गए है। इससे अब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग डर गए हैं। किम जोंग (North Korea Dictator) ने इस तिगड़ी से निपटने के लिए एक तगड़ा प्लान लिया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने उत्तर कोरिया के स्टेट मीडिया KCNA का हवाला देते हुए कहा है कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान (USA-Japan-South Korea Alliance) के बीच सैन्य संबंध आक्रामकता के लिए परमाणु सैन्य ब्लॉकॉ में विकसित हो गए हैं। ऐसे में अब उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ अपनी अब तक की सबसे खतरनाक जवाबी रणनीति की घोषणा कर दी है।

अमेरिका की कम्युनिस्ट विरोधी चौकी है दक्षिण कोरिया

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्ट्रैटजी को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति ने पेश किया है जो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के नेतृत्व में प्लान  किया गया है। इस पर एक व्यापक बैठक के दौरान किम जोंग दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के बीच सैन्य सहयोग पर "आक्रामकता के लिए एक परमाणु सैन्य ब्लॉक" में विस्तार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया "अमेरिका की एक पूरी तरह से कम्युनिस्ट विरोधी चौकी" में बदल गया है।

रिपोर्ट ने किम जोंग के बयान को भी रिपोर्ट किया है। किम जोंग ने उत्तर कोरिया की सेना को अब युद्ध लड़ने की क्षमताओं को बढ़ाने का निर्देश दिया है।

2023 में भी किम जोंग उन ने उठाया था ये कदम

बता दें कि दिसंबर 2023 में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अमेरिका के दुश्मनी बढ़ाने वाले कदमों के जवाब में सेना को, जिसमें उसका परमाणु कार्यक्रम भी शामिल है, युद्ध की तैयारियों को 'तेज़' करने का निर्देश दिया था। उस समय KCNA ने रिपोर्ट की थी कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग देश की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की बैठक में युद्ध की तैयारियों को और तेज़ करने के लिए पीपुल्स आर्मी (उत्तर कोरिया की सेना) और युद्ध सामग्री उद्योग, परमाणु हथियार और नागरिक सुरक्षा क्षेत्रों के लिए प्लान निर्धारित किए थे। किम जोंग ने ये भी कहा कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच 'अभूतपूर्व' टकरावों के कोरियाई प्रायद्वीप पर 'सैन्य स्थिति' 'चरम' हो गई है।

ये भी पढ़ें- ‘बलि का बकरा’ बन रहे उत्तर कोरिया के सैनिक! रूस में किम जोंग के सैनिक भेजने पर साउथ कोरिया का बड़ा दावा

ये भी पढ़ें- TikTok से बैन क्यों हटाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया ब्रीफ