9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार साल बाद नॉर्थ कोरिया खोलेगा पर्यटकों के लिए बॉर्डर

नॉर्थ कोरिया ने 4 साल बाद पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोलने का फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
North Korea to open border for foreign tourists

North Korea to open border for foreign tourists

नॉर्थ कोरिया बेहद ही सख्त देश है। इसकी वजह है नॉर्थ कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति किम जोंग उन, जिन्होंने देश में बेहद ही सख्त नियम-कानून बना रखे हैं। किम अक्सर ही सख्त फैसला लेने से पीछे नहीं हटते। इन्हें सख्त फैसलों में से एक था नॉर्थ कोरिया की बॉर्डर को विदेशी पर्यटकों के लिए बना करना, जो किम ने 2019 में लिया था। लेकिन अब किम विदेशी पर्यटकों के लिए नॉर्थ कोरिया की बॉर्डर खोलने वाले हैं।

चार साल बाद खुलेगी बॉर्डर

नॉर्थ कोरिया की बॉर्डर विदेशी पर्यटकों के लिए चार साल बाद खुलेगी। इसे 2020 में बंद करने का फैसला लिया गया था।

किस वजह से बंद की गई थी बॉर्डर?

दरअसल 2020 में कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए नॉर्थ कोरिया में विदेशी पर्यटकों के लिए बॉर्डर बंद की गई थी। इस फैसले का लक्ष्य नॉर्थ कोरिया में बाहर से आने वाले लोगों के ज़रिए कोरोना महामारी के संक्रमण की संभावना को रोकना था। लेकिन अब इस बॉर्डर को खोलने और विदेशी पर्यटकों को नॉर्थ कोरिया घूमने आने के लिए ग्रीन सिग्नल मिलना आसान हो जाएगा।

सामजियोन से होगी शुरुआत

नॉर्थ कोरिया ने पिछले साल कुछ इंटरनेशनल विमानें शुरू करते हुए अपने फैसले में ढील देने की शुरुआत की थी। अब दिसंबर से विदेशी पर्यटकों को पहले उत्तर कोरिया के पहाड़ी शहर सामजियोन घूमने की अनुमति दी जाएगी। धीरे-धीरे विदेशी पयटकों को नॉर्थ कोरिया के दूसरे शहरों में भी घूमने की भी अनुमति दी जाएगी। ऐसा देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद होगा पहला राष्ट्रपति चुनाव, मैदान में 39 उम्मीदवार