
विभाजन का दर्द
सन 1947 में भारत-पाक विभाजन आज भी सीमा के दोनों ओर के लोगों को परेशान करता है। लाखों लोग मारे गए और विस्थापित हुए और कई लोग अपने दोस्तों और परिवारों से हमेशा के लिए अलग हो गए। हाल ही में, विभाजन के कारण अलग हुए बचपन के दो सबसे अच्छे दोस्त कई वर्षों के बाद अमरीका में एक दूसरे से मिले तो उनके पुनर्मिलन का एक वीडियो वायरल हो गया।
अनुभव शेयर किया
इनमें 32 वर्षीय दोस्त मेगन कोठारी ने अपने दादा सुरेश कोठारी को उनके बचपन के सबसे अच्छे दोस्त एजी शाकिर से मिलाने के अनुभव शेयर किया है। उनकी अक्टूबर 2023 में अमरीका में मुलाकात हुई थी। दोनों गुजरात के डीसा में एक साथ बड़े हुए और 1947 में विभागजन की वजह से तब दूर हो गए, जब वे लगभग 12 साल के थे।
रावलपिंडी का पता शेयर किया
''जब उनका दोस्त 1947 में पाकिस्तान पहुंचा, तो उसने मेरे दादाजी को लिखा कि वह पहुंच गया है और रावलपिंडी का अपना पता शेयर किया (जो आज तक मेरे दादाजी को याद है)। सुश्री कोठारी ने ब्राउन हिस्ट्री से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में लिखा, ''उन्होंने बरसों तक एक-दूसरे को लिखने की कोशिश की, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव ने आखिरकार इसे असंभव बना दिया।'' सन 1947 से 1981 तक दोनों व्यक्तियों के बीच कोई संपर्क नहीं था, हालांकि, वे 1982 में न्यूयॉर्क में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये एक दूसरे से मिले। वे अक्टूबर 2023 में 41 साल बाद फिर मिले। इस वीडियो में दोनों दोस्त गर्मजोशी से गले मिलते और हाथों में हाथ डाल कर शाम बिताते और हाथ मिलाते हुए देखे गए।
...
यह भी पढ़ें:
NRI Special : अमरीका में बढ़े 7 लाख 25 हजार 'डंकी', शाहरुख खान तक उठा चुके हैं यह मुददा
NRI Special : भारतवंशी बीमार महिला न्यूयॉर्क शहर में लापता,पुलिस उसे ढूंढने के लिए सहयोग चाहती है
Updated on:
12 Mar 2024 06:53 pm
Published on:
11 Mar 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
