26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NRI  Special : भारतवंशी बीमार महिला न्यूयॉर्क शहर में लापता,पुलिस उसे ढूंढने के लिए सहयोग चाहती है

एक 25 वर्षीय भारतवंशी ( latest nri news in hindi) बीमार महिला (indian lady missing) न्यूयार्क शहर में लापता हो गई है। न्यूयार्क पुलिस ( Newyork police) उसे ढूंढने के लिए जनता से सहयोग चाहती है।

less than 1 minute read
Google source verification
police_newyork.jpg

आखिरी बार 1 मार्च की रात देखा गया था

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस महिला का नाम फेरिन खोजा है और आखिरी बार 1 मार्च को रात करीब 11 बजे क्वींस स्थित अपने आवास से निकलते हुए ऑलिव ग्रीन जैकेट, हरा स्वेटर और नीली जींस पहने देखा गया था।

पुलिस ने तस्वीर भी जारी की
न्यूयार्क पुलिस ( Newyork police ) के अनुसार फेरिन खोजा (ferin khoja) 'बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। पुलिस के अनुसार 112 प्रीसिंक्ट डिटेक्टिव स्क्वाड (presinct detective squad) गुमशुदा खोजा का पता लगाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही उसकी तस्वीर भी जारी की गई है।


भारत के महावाणिज्य दूतावास को बताया
इधर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है और वह खोजा और उसके ठिकाने के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहयोग करने के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें‌:

NRI Special : भारतीय अमरीकी मतदाताओं के लिए बाइडन -हैरिस महत्वपूर्ण, व्हाइट हाउस के सलाहकार डॉ.अजय भुटोरिया ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही यह बात

NRI Special : अमरीका में बढ़े 7 लाख 25 हजार 'डंकी', शाहरुख खान तक उठा चुके हैं यह मुददा

NRI Special : ऋषि सुनक के विजन से विकास की नई इबारत लिख रहा नया ब्रिटेन ,ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी के फैलो- रॉयल चार्टर ने कही यह बात