11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएसए अजीत डोभाल ने की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात

Doval Meets Yi: एनएसए अजीत डोभाल ने आज हैदराबाद भवन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 19, 2025

Doval with Yi

Doval and Yi (Image: Video Screen Shot)

चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) इस समय दो दिवसीय भारत (India) दौरे पर हैं। सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद भवन में उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) से मुलाकात की। दोनों के बीच अहम विषयों पर द्विपक्षीय मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों ने एक-साथ मिलकर काम करने की बात कही और साथ ही पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक संवेदनशीलता और पारस्परिक हित, इन तीनों मूल्यों का ध्यान रखते हुए कठिन दौर से आगे बढ़ने पर सहमति जताई। आज, मंगलवार, 19 अगस्त को चाइनीज़ विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की।

एनएसए अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री की हुई मुलाकात

पीएम मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (Ajit Doval) और चाइनीज़ विदेश मंत्री यी की मुलाकात हुई। दोनों हैदराबाद भवन में मिले, जहाँ अब दोनों के बीच भारत-चीन के द्विपक्षीय संबंधों पर मीटिंग भी की, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी शामिल हुए।

यह वार्ता भी होगी सफल

डोभाल ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली वार्ता की तरह, यह 24वीं विशेष प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता भी उतनी ही सफल होगी। हमारे प्रधानमंत्री जल्द ही एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे और इसलिए मुझे लगता है कि ये विशेष प्रतिनिधि स्तरीय वार्ताएं विशेष महत्व रखती हैं।"

शाम को पीएम मोदी से होगी मुलाकात

चाइनीज़ विदेश मंत्री यी की आज शाम को पीएम मोदी से भी मुलाकात होगी। यी आज करीब 5:30 बजे पीएम मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात करेंगे।