9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सिंग होम में गोलीबारी, 5 बुज़ुर्गों ने गंवाई जान

Nursing Home Shooting: क्रोएशिया के एक नर्सिंग होम में आज गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
nursing home firing

दुनियाभर में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं। क्रोएशिया में भी गोलीबारी का एक मामला आज, सोमवार, 22 जुलाई को सामने आया है। यह घटना क्रोएशिया के दारुवर में स्थित एक नर्सिंग होम में हुई, जो बुज़ुर्ग लोगों के लिए बना हुआ है। लोकल समयानुसार सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर एक शख्स बंदूक लेकर नर्सिंग होम में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।

5 लोगों ने गंवाई जान

गोलीबारी की इस घटना में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग बुज़ुर्ग थे।

कई लोग हुए घायल

इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद ही उसे एक कैफे से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी एक सेवानिवृत्त सैन्य पुलिसकर्मी है और जिन लोगों को उसने अपना शिकार बनाया, उनमें से एक से उसका पारिवारिक संबंध था।

यह भी पढ़ें- US Gun Violence: अमेरिका में फिर गन वॉयलेंस का कहर, 3 लोगों की मौत और 16 घायल