आत्महत्या की हुई पुष्टि
सुचिर की फाइनल ऑटोप्सी रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई है, जिससे उसकी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। सैन फ्रांसिस्को काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिनर ने बताया कि सुचिर की मौत खुद को गोली मारने से हुई थी। हत्या का केस हुआ बंद
सैन फ्रांसिस्को पुलिस डिपार्टमेंट के प्रमुख ने सुचिर के माता-पिता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को लिखे एक पत्र में कहा कि पुलिस विभाग की जांच के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट के परिणामों के आधार पर बताया कि सुचिर की हत्या हुई थी, इसके पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। सैन फ्रांसिस्को काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिन ऑफिस के कार्यकारी निदेशक ने भी सुचिर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस ऑटोप्सी रिपोर्ट से उसके माता-पिता और दोस्तों को सांत्वना मिलने की उम्मीद जताई है। इस ऑटोप्सी रिपोर्ट के साथ ही सुचिर की हत्या का केस अब बंद हो गया है।