28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपनएआई व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की फाइनल ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुई आत्महत्या की पुष्टि, केस हुआ बंद

Suchir Balaji's Final Autopsy Report: ओपनएआई व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की फाइनल ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 15, 2025

OpenAI whistleblower Suchir Balaji

OpenAI whistleblower Suchir Balaji

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – एआई (Artificial Intelligence – AI) बेस्ड सबसे बड़ी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) की 26 साल की उम्र में ही संदिग्ध मौत हो गई थी। 26 नवंबर, 2024 को सुचिर का शव अमेरिका (United States Of America) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित उसके फ्लैट में मिला था। इसे आत्महत्या का मामला बताया गया, लेकिन सुचिर की माँ पूर्णिमा रामाराव (Poornima Ramarao) ने इसे हत्या का मामला बताया था। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने भी कहा था कि यह मामला आत्महत्या का नहीं हो सकता। ऐसे में पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन अब सुचिर की फाइनल ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है।

आत्महत्या की हुई पुष्टि

सुचिर की फाइनल ऑटोप्सी रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई है, जिससे उसकी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। सैन फ्रांसिस्को काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिनर ने बताया कि सुचिर की मौत खुद को गोली मारने से हुई थी।


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात से बौखलाया पाकिस्तान, भारत-अमेरिका संबंधों से बढ़ी चिंता

हत्या का केस हुआ बंद

सैन फ्रांसिस्को पुलिस डिपार्टमेंट के प्रमुख ने सुचिर के माता-पिता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को लिखे एक पत्र में कहा कि पुलिस विभाग की जांच के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट के परिणामों के आधार पर बताया कि सुचिर की हत्या हुई थी, इसके पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। सैन फ्रांसिस्को काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिन ऑफिस के कार्यकारी निदेशक ने भी सुचिर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस ऑटोप्सी रिपोर्ट से उसके माता-पिता और दोस्तों को सांत्वना मिलने की उम्मीद जताई है। इस ऑटोप्सी रिपोर्ट के साथ ही सुचिर की हत्या का केस अब बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की ट्रक से हुई भीषण टक्कर, फिलीपींस में एक ही परिवार के 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत