
पाकिस्तान के डोजियर में खुलासा हुआ है कि भारत ने पाकिस्तान के 28 ठिकाने तबाह किए। (फोटो: पत्रिका)
Operation Sindoor Pakistan Dossier Revelation: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की मार से पाकिस्तान अब भी उबर नहीं पाया है,इस बात का अब खुद उसके ही डोजियर से खुलासा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के खुफिया दस्तावेज़ से यह बात सामने आई है कि भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घोषित ठिकानों से कहीं अधिक स्थानों को निशाना बनाया था, और एयर स्ट्राइक हमला (Pakistan Airbase strike) कहीं अधिक सटीक और गहरा था। इस कुबूलनामे ने पाकिस्तान के अब तक के दावों को झूठा साबित कर दिया और भारत की सैन्य रणनीति की सटीकता को उजागर किया है।
डोजियर के अनुसार, भारत ने इस ऑपरेशन में कुल 28 आतंकवादी और सैन्य ठिकानों को तबाह किया, जबकि पहले माना जा रहा था कि सिर्फ 20 जगहों पर कार्रवाई हुई थी। इस खुलासे ने पाकिस्तान के कई पहले के बयानों को झूठा साबित कर दिया है, और साफ कर दिया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक और विध्वंसक थी।
भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेस निशाने पर थे, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरीदके, सुकरुर, सियालकोट, सरगोधा, पसरुर और चुनियान शामिल हैं। मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के इन ठिकानों का असाधारण स्तर का नुकसान हुआ है, जिससे पाकिस्तान की वायुसेना की परिचालन क्षमता कमजोर हुई है।
भारत ने पेशावर, सिंध, झांग, भवालनगर और गुजरांवाला जैसे क्षेत्रों में भी गहरी पैठ बना कर सटीक हमले किए। पाकिस्तान अब तक इस बात को खारिज करता रहा, लेकिन डोजियर की मानें तो कई “अघोषित सैन्य और आतंकवादी अड्डे” पूरी तरह से ध्वस्त हुए हैं।
बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय।
मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग कैम्प।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 100+ आतंकियों को ढेर किया गया।
पाक सेना की एंट्री के बाद ऑपरेशन ने और उग्र रूप ले लिया, लेकिन भारतीय वायुसेना और थलसेना की कोऑर्डिनेटेड स्ट्राइक ने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
सेना के अनुसार "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता रणनीति और सटीक खुफिया इनपुट का नतीजा थी, भारत ने यह दिखा दिया कि आतंकवाद के खिलाफ अब जवाब सर्जिकल नहीं, स्ट्रैटजिक है।"
पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रि.) वी.के. सिंह ने बयान दिया: "भारत ने आतंकी नेटवर्क को जड़ से हिलाने के लिए गहराई तक स्ट्राइक की — पाकिस्तान का डोजियर उसी की बौखलाहट है।"
रक्षा विश्लेषक अजय शुक्ला ने कहा: "यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने खुद माना है कि PoK के अंदर तक भारत की सैन्य कार्रवाई कितनी घातक थी।"
सोशल मीडिया पर #OperationSindoorUncovered ट्रेंड करने लगा है, जिसमें लोग भारत की सैन्य क्षमता और राजनीतिक स्पष्टता की तारीफ कर रहे हैं।
MEA (विदेश मंत्रालय) और MoD (रक्षा मंत्रालय) पाकिस्तान की ओर से जारी इस डोजियर की आधिकारिक सत्यता की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद UN और अन्य वैश्विक मंचों पर भारत इसे सुबूत के तौर पर प्रस्तुत कर सकता है।
रॉ और NTRO जैसी एजेंसियां अब यह विश्लेषण कर रही हैं कि पाकिस्तान के सैन्य ढांचे में कितनी स्थायी क्षति हुई है, और क्या यह आने वाले आतंकी हमलों में कमी ला सकता है।
वायुसेना के सूत्रों ने संकेत दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के कुछ मिशन अभी 'क्लासीफाइड' हैं, और उन्हें आगामी रिपोर्ट में सार्वजनिक किया जा सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो सटीकता दिखाई गई, उसके पीछे भारत की उन्नत रीयल-टाइम इंटेलिजेंस और सैटेलाइट डेटा प्रोसेसिंग रही।
पहली बार सैन्य ऑपरेशन और डिप्लोमैटिक प्रेशर एक साथ इस्तेमाल किए गए और भारत ने हमले के बाद दुनिया भर को अपने कदम की वैधता के प्रामाणिक सुबूत दिए।
ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई मिसाइलों, ड्रोन और सिस्टम्स का अधिकांश हिस्सा एक साइलेंट गेम चेंजर के रूप में मेक इन इंडिया डिफेंस प्रोग्राम से आया।
बहरहाल डोजियर लीक होने से पाकिस्तान के आंतरिक सैन्य-ब्यूरोक्रेटिक तंत्र में फूट उजागर हो गई है। सैन्य प्रतिष्ठान पर से जनता का विश्वास लगातार गिर रहा है।
एक्सक्लूसिव इनपुट क्रेडिट : सैटेलाइट इमेजरी मैक्सार टेक्नोलॉजीज (2025 मार्च-स्ट्राइक सीरीज़), ओपन सोर्स डिफेंस नेटवर्क।
Published on:
03 Jun 2025 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
