Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनमानुष में इतना दिमाग! घायल हुआ तो किया खुद का इलाज, बड़े-बड़े डॉक्टर भी नहीं जानते ऐसा ट्रीटमेंट

वनमानुष ने बार-बार एक पौधे को चबाया और इसका रस गाल पर हुए घाव पर लगाया। इसके बाद उसने बचाए गए पत्तों से घाव को पूरी तरह ढक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Orangutan treated himself, drank juice of plant leaves

Orangutan treated himself, drank juice of plant leaves

इंसान जब बीमार होता है या चोटिल होता है तो वो डॉक्टर के पास जाता है या खुद ही घर में अपना इलाज कर सकता है। लेकिन आप सोचिए कि बेजुबान पशु-पक्षी क्या करते हैं जब वो बीमार होते हैं। कई जंगली जानवर चोट लगने के बाद अपने घाव का खुद इलाज भी करते हैं। लेकिन अगर कोई जंगली जानवर अगर खुद का इलाज एक औषधीय पौधे को ढूंढकर उसका रस पीकर अपना इलाज करता है तो ये वाकई ये आश्चर्यजनक घटना है।

वनमानुष ने औषधीय पौधे को ढूंढ कर रस निकाला

दरअसल इंडोनेशिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के सुआक बालिंबिंग अनुसंधान स्थल पर एक रिसर्चर ने देखा कि एक नर सुमात्राई वनमानुष ने बार-बार एक पौधे को चबाया और इसका रस गाल पर हुए घाव पर लगाया। मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बिहेवियर (एमपीआइ-एबी) जर्मनी की इसाबेल लॉमर ने कहा कि राकस नाम के वनमानुष के चेहरे पर दूसरे वनमानुष से लड़ाई के दौरान घाव हो गया था।

पहले रस पिया और फिर घाव पर लगाया

चोट लगने के तीन दिन वाद राकस ने लियाना की पत्तियों को चबाया और फिर इसके रस को चेहरे के घाव पर कई मिनट तक बार-बार लगाया। इसके बाद उसने बचाए गए पत्तों से घाव को पूरी तरह ढक दिया। टीम में शामिल यूनिवर्सिटास नेशनल, इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं ने बताया कि लियाना प्रजातियां के पौधों की पत्तियां दर्द निवारक, सूजन रोधी और घाव भरने में काम आती है। खास बात यह थी कि पत्तियों का रस लगाने के बाद वनमानुष के घाव पर संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। यह घाव पांच में ठीक हो गया।