नई दिल्लीPublished: Nov 03, 2022 06:34:41 pm
Prabhanhu Ranjan
Attack on Pakistan PM Ex Imran khan: आजादी मार्च निकाल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले पर गोलीबारी हुई है। इस घटना में इमरान खान सहित 9 लोग जख्मी हो गए। जबकि एक की मौत की खबर सामने आई है।
Attack on Pakistan PM Ex Imran khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में इमरान के पैर में गोली लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच इस हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पहला बयान सामने आया है। इमरान खान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी। इसका बदला जरूर लिया जाएगा।
हमले के बाद इमरान खान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उनका बयान सामने आया है। इमरान खान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी। साथ ही इमरान खान ने कहा कि मै दोबारा चुनाव लडूंगा। इधर पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 5 से 9 हो गई है। इधर यह भी जानकारी सामने आई कि हमले का आरोपी मारा गया।