31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बड़ा बम धमाका, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में रविवार को एक आत्मघाती हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई और पाकिस्तानी फौज के तीन सैनिक मारे गए।

2 min read
Google source verification
पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बड़ा बम धमाका, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बड़ा बम धमाका, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह में एक बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। इस बात की सूचना पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने दी। ISPR के अनुसार, घटना यहां से 250 किलोमीटर दूर मीरन शाह शहर में हुई। हमले में मरने वाले बच्चों की उम्र चार से 11 साल के बीच है। यह भी बताया जा रहा है कि हमले में तीन सैनिकों की भी मौत हो गई।

पाकिस्तान सेना के मीडिआ मामलों के विंग ने विस्फोट में जान गंवाने वाले सैनिकों की पहचान पाकपट्टन के 33 वर्षिया लांस हवलदार जुबैर कादिर, मुल्तान के 22 वर्षीय सिपाही कासिम मकसूद और हरिपुर के 21 वर्षीय सिपाही उजैर अफसर के रूप में की गई है।

तो वहीं 'द डॉन' अखबार के मुताबिक विस्फोट में मरने वाले तीन बच्चों में चार वर्षी अनुम, आठ वर्षीय अहसान और 11 वर्षीय अहमद हसन शामिल हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां हमलावर और उसके मददगारों की तलाश कर रही हैं।

हाल के दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों पर सीमा पार से हमले बढ़े हैं। बता दें, इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान में सेना के दो जवान सारारोघा के दक्षिणी वजीरिस्तान में मारे गए थे, जब वे आतंकवादियों के खिलाफ गोलीबारी कर रहे थे। तो वहीं 23 अप्रैल को उत्तरी वजीरिस्तान के देवागर इलाके में सीमा पार से हुए हमले का जवाब देते हुए तीन जवान मारे गए थे।

यह भी पढ़ें: फिनलैंड करेगा NATO की सदस्यता के लिए आवेदन, राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने किया एलान

पाकिस्तान ने इस तरह के हमले शुरू करने के लिए अफगानिस्तान के क्षेत्र के इस्तेमाल की निंदा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले की निंदा की है और लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है। उन्होंने एक बयान जारी कर बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हमले की निंदा की है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं माणिक साहा जो होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री

Story Loader